Pakistan PM Congratulated Modi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को चुनावी रिजल्ट के 6 दिन बाद नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई। शाहबाज शरीफ शनिवार को ही चीन के दौरे से पाकिस्तान लौटे हैं।

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि वे चाहते हैं नरेंद्र मोदी यह चुनाव हार जाएं। फवाद ने कहा था कि पाकिस्तान में हर कोई यह चाहता है। पूर्व मंत्री ने आगे कहा था कि भारत में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी लगातार पाकिस्तान के लिए लोगों के दिलों में नफरत भर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सोच कट्टरपंथी है। उनकी हार होना बहुत ही जरूरी है।

बीजेपी के नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के बयान को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला था। क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं की तारीफ की थी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सरकार द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया।

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

रविवार को एक राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद ने पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत कई पड़ोसी देशों के नेता शामिल हुए। बाद में पीएम मोदी ने इन सभी नेताओं के साथ बात भी की।

पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहता- पाक विदेश प्रवक्ता

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है। हालांकि, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि देश ने नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई क्यों नहीं दी, तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार किया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि भारत के लोगों को अपने नेता को चुनने के बारे में फैसला करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनके देश को भारत की चुनावी प्रक्रिया पर किसी भी तरह की कोई बयानबाजी नहीं करनी है।