Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासत की बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘ठाकरे 2’ सरकार सत्ता में वापसी करेगी। इससे कुछ दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। साथ ही खुद को महाविकास अघाड़ी का मु्ख्यमंत्री चेहरा बताया था।

संजय राउत ने कहा कि लोकसभा सर्वे महायुति के पक्ष में नहीं और यहां तक कि विधानसभा चुनाव सर्वे भी महायुति के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें किसी सर्वे की जरूरत नहीं है। किसी भी हालत में ठाकरे 2 सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में वापस आएगी , यानी महा विकास अघाड़ी सरकार वापस आएगी… इसे कोई नहीं रोक सकता। उन्हें (सरकार को) चुनाव की पूर्व संध्या पर कोई भी योजना घोषित करने दें, यह मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर पाएगी। सरकार को समय पर चुनाव कराने होंगे।”

राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एमपीसीसी प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि यह बयान न तो उन्होंने दिया है, न ही शरद पवार या उद्धव ठाकरे ने। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है, विधानसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है।”

वहीं बारामती से सांसद और एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा, “अगर कोई मुख्यमंत्री पद का सपना देखना चाहता है, तो उसे ऐसा करने दीजिए। चुनाव जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है…”

पिछले हफ़्ते उद्धव ठाकरे और शिवसेना के दूसरे नेता कांग्रेस नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे। इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि उद्धव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने इस मुद्दे पर बात करने से साफ इनकार कर दिया था। शिवसेना ने उद्धव पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस द्वारा उनकी याचिका खारिज किए जाने के कारण वे खाली हाथ लौट आए।

(Report- Express News Service)