शिवसेना ने बुधवार को एलान किया कि आमिर खान को जो थप्पड़ मारेगा, उसे हर एक थप्पड़ के बदले एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। आमिर आजकल लुधियाना में फिल्म दंगल की शूटिंग कर रहे हैं। वह एमबीडी रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हैं। बुधवार को इस होटल के बाहर शिवसैनिक प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने आमिर के लिए ‘मुल्ला’, ‘मुसल्ला’, ‘कुत्ता’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए और उनके फोटो भी जलाए। वहीं शिवसेना के पंजाब अध्यक्ष राजीव टंडन ने आमिर को थप्पड़ मारने वाले शख्स को हर एक थप्पड़ के बदले एक लाख रुपए देने का एलान भी कर दिया।
टंडन ने कहा, ‘हम होटल के मैनेजर, स्टाफ, कर्मचारी और यहां तक कि फिल्म दंगल की पूरी टीम को आमिर को थप्पड़ मार कर एक लाख रुपए इनाम पाने का मौका देते हैं। आमिर को थप्पड़ मारने वाले साहसी और देशभक्त व्यक्ति को हमारी तरफ से हर थप्प्ड़ के बदले एक लाख रुपया दिया जाएगा।’
होटल के मैनेजर मानवेंदर सिंह ने बताया कि जब विरोध हुआ तो उस समय आमिर खान वहां नहीं थे। शिवसैनिकों ने होटल के बाहर रास्ता भी ब्लॉक कर रखा था। होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहां चार के बजाय आठ पुलिसवाले तैनात कर दिए गए हैं। आमिर के कमरे के आसपास भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं जा सके, इसके इंतजाम किए गए हैं।
शिवसेना देश में कथित तौर पर बढ़ रही असहिष्णुता के मुद्दे पर उनके बयान का विरोध कर रही है। आमिर ने सोमवार को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड फंक्शन में कहा था कि पिछले छह-आठ महीने में देश में असुरक्षा का माहौल बढ़ा है। उनके परिवार में भी यह महसूस किया जा रहा है। यहां तक कि उनकी पत्नी ने एक बार उनके सामने यह प्रस्ताव तक रख दिया कि क्या उन्हें सपरिवार भारत से कहीं और चला जाना चाहिए? उनके इस बयान के बाद से ही उनका खूब विरोध हो रहा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में भी आमिर को ‘रणछोड़दास’ कहते हुए उन पर निशाना साधा था। एक्टर ओम पुरी, अनुपम खेर, ऋषि कपूर ने भी उन पर वार किया। ओम पुरी ने तो यहां तक कह दिया कि आमिर का बयान लोगों को भड़काने वाला है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। आमिर ने बुधवार को अपने बयान पर सफाई जारी की और यह भी कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं।
READ ALSO:
कोलकाता में ममता बनर्जी की पहली मुस्लिम रैली आज, कट्टरता का विरोध करेंगे तीन लाख मुसलमान
बयान पर सफाई में आमिर ने क्या कहा- पढ़ें उनका पूरा बयान
ओम पुरी ने कहा- लोगों को भड़का रहे आमिर खान, मांगें माफी
ऋषि कपूर का वार- भागने की बात मत करो मिस्टर और मिसेज खान