कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गोडसे को लेकर किया गया एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। अब इसी पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी उनका साथ देते हुए कहा है कि अगर गोडसे हिन्दुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता ना कि गांधी को।
दरअसल रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि यानि कि शहीद दिवस है। राष्ट्र उन्हें आज याद कर रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!
राहुल के ट्वीट को लेकर जब शिवसेना सांसद संजय राउत से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए तर्क दिया कि एक असली हिंदुत्ववादी, महात्मा गांधी के बजाय मुहम्मद अली जिन्ना को गोली मार देता। उन्होंने कहा- “देखो हिन्दुत्ववादी होता कोई असली, तो जिन्ना को गोली मारता। गांधी को गोली क्यों मारता भाई। पाकिस्तान की जो मांग थी वो जिन्ना की थी… आप मर्द थे, मर्दानगी थी किसी में ऐसे लोगों में, मैं मानता हूं पाकिस्तान की मांग करने के बाद उनको कोई गोली मारता, वो देश भक्ति का काम होता, गांधी जी को गोली मारना… नि:शस्त्र, एक फकीर को मैं मानता हूं ये ठीक नहीं था। उसका तो पूरे विश्व को दुख हुआ है, आज भी।”
बता दें कि राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि हिन्दुत्व और हिन्दू में आसमान जमीन का अंतर है। बीजेपी हिन्दुत्व है और कांग्रेस हिन्दू। राहुल गांधी के इन दावों पर देश भर में बहस जारी है। आरएसएस भी इसपर प्रतिक्रिया दे चुका है, लेकिन राहुल गांधी लगातार हिन्दुत्व को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रहे हैं।
हालांकि संजय राउत के बयान को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हाल के दिनों में बापू के हत्यारे गोडसे को लेकर लगातार विवाद होता रहा है।