मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले संकल्प पत्र के संसद में पेश होने पर बवाल मचा हुआ है। कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। इस बीच नेताओं की भी सरकार के इस कदम पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। संसद में शिवसेना के नेता संजय राउत ने जोश-जोश में दो कदम आगे की बात कह डाली। उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और बलूचिस्तान तक को भारत में विलय करने की बात कह डाली।

संजय राउत ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर लिया है। कल बलोचिस्तान और POK (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) लेंगे। मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।”

सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया। राज्यसभा में शाह ने राज्य पुनर्गठन बिल भी पेश किया। इसके अनुसार अब लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। हालांकि, लद्दाख के पास विधानसभा नहीं होगी।

जानें क्या है कश्मीर का अनुच्छेद 370