Shimla Mosque Dispute: हिमाचल प्रदेश के शिमला संजौली मस्जिद का विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है, क्योंकि लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक नेता ने मस्जिद में जाकर भड़काऊ बयान दिया है, जिनका नाम शोएब जमई है। शोएब जमई ने मस्जिद में जाकर एक वीडियो बनाया और कहा कि मुसलमानों की आबादी कम होने के चलते मस्जिद कमेटी को समझौता करना पड़ा। शोएब जमई ने कहा कि वह इस मस्जिद के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैं।

दरअसल, अपने एक वीडियो में AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई शिमला की संजौली मस्जिद पहुंचे और उन्होंने वहां मस्जिद के अंदर जाकर कहा कि मुसलमानों की कोई आबादी नहीं है। इतना ही नहीं, शोएब जमई ने कहा कि मुसलमानों के पास सपोर्ट सिस्टम नहीं है, जिसके चलते मस्जिद कमेटी को समझौता करना पड़ा।

शोएब जमई ने कहा कि कानून करेगा निर्णय

शोएब जमई का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि न्याय सभी के लिए समान है और केवल अदालत ही तय करेगी कि मस्जिद वैध थी या अवैध। वीडियो बनाते हुए मस्जिद के बराबर वाली इमारतों को दिखाते हुए शोएब जमई ने बड़ा बयान दिया और कहा अगर यह मस्जिद अवैध हैं, तो कई अन्य निर्माण भी अवैध हैं।

अवैध निर्माण को खुद गिराने के लिए आगे आया मुस्लिम पक्ष, नगर निगम से मांगी इजाजत, कहा- हम शांति बनाए रखना चाहते हैं

अदालत में दायर करेंगे याचिका

शोएब जमई ने मस्जिद में खड़े होकर कहा कि हम अदालत में एक जनहित याचिका दायर करेंगे और पूछेंगे कि साढ़े चार मंजिलों से अधिक की अन्य इमारतें अवैध क्यों नहीं हैं? मस्जिद कमेटी की ओर से अवैध हिस्से को सील करने और खुद गिराए जाने की बात कही थी। इसे शोएब जमई ने मुसलमानों की आबादी से जोड़ दिया।

देश के मुसलमानों से कही सपोर्ट करने की बात

शोएब जमई ने कहा कि मस्जिद के मौलाना ने यहां इस मामले को सबसे अच्छे तरीके से हैंडल किया है। यहां आबादी आपकी (मुसलमानों) आबादी इतनी कम है कि आपके पास कोई सपोर्ट सिस्टम ही नहीं है और एक फैसला लेना पड़ता है। सरपसंद तांकतें यहां आवाज उठ रही हैं। शोएब जमई ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि देश के मुसलमानों को समझना चाहिए कि उनको सपोर्ट करें, हम हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।

जयराम ठाकुर ने की शोएब जमई की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि यह शांति भग करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि ओवैसी एक पार्टी के नेता हैं, जो कि एक समुदाय तक सीमित हैं, उनकी पार्टी के एक नेता शिमला आते हैं और शिमला की सील पड़ी मस्जिद में जाकर वीडियोग्राफी करते हैं। वे यह तक कहते हैं कि मस्जिद के आस-पास बनें ऊंचे मकान अवैध हैं। उन्हें यह समझना होगा कि जिस तरह बयान दिया गया है वह हिमाचल प्रदेश की शांति भंग करने वाला है।

शिमला में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, अवैध बता हटाने की मांग, BJP नेता बोले- राज्य में मुस्लिमों की बढ़ती संख्या की जांच हो

विक्रमादित्य सिंह ने लगाया माहौल खराब करने का आरोप

बता दें कि इस मामले में FIR हो चुकी है, लेकिन जयराम ठाकुर ने शोएब जमई की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शोएब जमई बाहर से आए हैं और वे मस्जिद में वीडियो बनाकर विवादित बयान देते हुए माहौल खराब करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी ही चाहिए।

शोएब जमई के इस बयान को लेकर विवाद हो गया है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है, जबकि राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसे माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताया है।