अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एनसीपी नेता शरद पवार की तारीफ की है और बीजेपी पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने शरद पवार को भारतीय राजनीति का असली चाणक्य बताया है।शरद पवार को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्होंने महाराष्ट्र को यूपी और कश्मीर की तरह हत्याओं का मैदान बनने से बचा लिया।
सिन्हा ने यह बातें एक ट्वीट में लिखी है। सिन्हा ने लिखा है, मराठा नेता, लौह पुरुष और भारतीय राजनीति के असली चाणक्य शरद पवार को बहुत धन्यवाद। उन्होंने महाराष्ट्र को में बीजेपी को सरकार बनाने में सफल नहीं होने दिया। जिससे की यह राज्य यूपी और कश्मीर की तरह हत्याओं का मैदान बनने से बच गया।
‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने उद्धव ठाकरे और अशोक चव्हाण की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि CAA के चलते महाराष्ट्र में भी इंटरनेट बंद होने के चलते शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य सुविधाओं में भी कमी आती लेकिन कांग्रेस और शिवसेना के नेतृत्व में महाराष्ट्र लोकतांत्रिक तौर से सुरक्षित है। जय महाराष्ट्र जय हिन्द!
Big thanks! Hats off to the tallest Maratha/Maharashtra leader, iron man, the ‘real’ Chanakya of Indian politics, #MrSharadPawar for stalling/ preventing BJP from forming the Govt in Maharashtra. This has saved the state from almost becoming killing fields like U.P. & Kashmir
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 31, 2019
इससे पहले प्रियंका गांधी से पुलिस द्वारा कथित तौर पर अभद्रता करने के मामले में सिन्हा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला था। अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा था “श्रीमान, कृतज्ञतापूर्वक, मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि हमारे/आपके लोगों में शांति, सुरक्षा, एकता खासकर महिला सुरक्षा को लेकर अच्छी समझ आए। आपका ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नारे के बारे में काफी बातें होती हैं, लेकिन यह आपकी टीचिंग और भाषणों के ठीक उलट है।
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले भारतीय जनता पार्टी के हिस्सा थे लेकिन मतभेद के चलते उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़ दिया और कांग्रेस के साथ हो लिए। कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
[bc_video video_id=”6118126010001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]