Shashi Thaoor on Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना चल रही है और एनडीए अब तक रुझानों में बड़ी जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है, जबकि आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन की बात करें तो उसकी हालत काफी खराब है। कांग्रेस की स्थिति को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि पार्टी को अब मंथन की जरूरत है।

दरअसल, बिहार में एनडीए की बढ़त को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि फिलहाल बात बढ़त की है। वे काफी बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग द्वारा चर्चा और नतीजों के खुलासे का इंतज़ार करना चाहिए। मुझे यकीन है कि पार्टी की ज़िम्मेदारी है कि वह कारणों का विस्तार से अध्ययन करे। लेकिन याद रखें, हम गठबंधन में वरिष्ठ सहयोगी नहीं थे और आरजेडी को भी अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा।

Breaking News LIVE Today

‘हमें आत्ममंथन की बहुत जरूरत’

शशि थरूर ने कहा कि मैं कहूंगा कि ऐसे मामलों में, यह बहुत ज़रूरी है कि हम अपने प्रदर्शन की समग्रता पर गौर करें। चुनाव कई कारकों पर निर्भर करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले महिला मतदाताओं को कुछ प्रोत्साहन ज़रूर दिए गए थे। हम इसे पसंद करें या न करें, दुर्भाग्य से, यह हमारे कानूनों के तहत वैध है।

‘BJP दल नहीं छल है’, बिहार चुनाव के रुझान देख भड़के अखिलेश यादव बोले- बंगाल और यूपी में नहीं चलेगा

चिराग को मिली सबसे मुश्किल सीटें- कई पर एक बार भी नहीं जीता था NDA, मोदी के “हनुमान” ने किया कमाल

परिणामों का हो विश्लेषण – शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि मुझे डर है कि यह पहली बार नहीं है जब हमने राज्य सरकारों को समाज के कुछ वर्गों को लाभ पहुंचाने के ऐसे काम करते देखा है। मुझे नहीं लगता कि यह एक स्वस्थ परंपरा है, लेकिन हमने महाराष्ट्र और राज्य की अन्य सीटों पर भी कुछ ऐसा ही देखा है। अतीत…खैर, आइए परिणामों का विस्तार से विश्लेषण करें।

अखिलेश ने एसआईआर को लेकर बोला हमला

बता दें कि चुनावी रुझानों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एसआईआर पर सवाल खड़े किए हैं और यह कहा कि बंगाल से लेकर यूपी और तमिलनाडु में एसआईआर का ये खेल नहीं चलेगा।

क्या अपने सबसे खराब प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है आरजेडी?