तिरूवनंतपुरम। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को केरल में कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ बंद करने या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के लिए कहे जाने के एक ही दिन बाद ही कांग्रेस के एक दैनिक ने उनपर हमला बोलते हुए संगठन के प्रति उनकी वफादारी पर संदेह जताया है।
कांग्रेस दैनिक ‘वीक्षणम’ में लिखे कटाक्षपूर्ण संपादकीय में किसी का नाम लिया बिना कहा गया है कि जो लोग सोशल मीडिया के जरिए मोदी को ‘प्रेम पत्र’ लिखते हैं और संपादकीय पन्नों पर खुशामद से भरे लेख लिखते हैं, उनकी वफादारी पर संदेह किया जाएगा।

इस लेख में विदेश नीति के मुद्दों पर थरूर की विशेषज्ञता के कई संदर्भ परोक्ष रूप से शामिल किए गए हैं। लेख का अंत मलयालम की एक कहावत के साथ किया गया है, कि ‘‘कोई पेड़ यदि घर के लिए खतरा बन गया हो तो उसे गिरा देना चाहिए, फिर चाहे उसपर सोना ही क्यों न उगता हो।’’