Share Market: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गाधी ने चुनावी एग्जिट पोल्स के बाद उछले और चुनावी नतीजों में धड़ाम हुए शेयर बाजार के मामले में बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि राहुल की बातों को अब कोई सीरियस नहीं लेता है।

बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कहा कि राहुल गांधी के सभी आरोप बेबुनियाद ही हैं। पीयूष गोयल ने कहा है कि राहुल गांधी निवेशकों के बीच डर पैदान करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि दस साल से शेयर बाजार लगातार बुलिश ही है।

राहुल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है बीजेपी

पीयूष गोयल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जबकि सच यह है कि अब राहुल गांधी को ये देश गंभीरता से नहीं लेता है। पीयूष गोयल ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद FIIS ने खरीदारी की थी और बाजार में उतार-चढ़ाव तो होता रहता है, यह सामान्य बात है।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि 10 साल में बाजार का मार्केट कैप बढ़ा है और मोदी सरकार में पीएसयू शेयर 4 गुना तक बढ़ा है. शेयर बाजार में तो बदलाव होते रहते हैं और भारत दुनिया के टॉप 5 शेयर बाजारों में से एक है।

मोदी सरकार की वजह से बढ़ा शेयर बाजार

पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था की उपलब्धि साधारण नहीं है। इसे पूरा विश्व गंभीरता से ले रहा है और समझ रहा है। देश का विकास पीएम मोदी के नेतृत्व हो रहा है। पीयूष गोयल ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार की वजह से शेयर मार्केट में ऐतिहासिक बढ़त हुई है। Mutual Funds का कैप भी बढ़कर 56,000 करोड़ रुपये हो गया है। 10 साल में शेयर बाजार में पूंजीकरण बढ़ा है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शेयर बाजार को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर ही लोगों ने चुनाव के रिजल्ट से पहले शेयर खरीदे और रिजल्ट वाले दिन आद आदमी के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए।