एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Supremo Sharad Pawar) ने बड़ा बयान दिया है। अजित पवार गुट के शिंदे सरकार में शामिल होने को लेकर शरद पवार ने अपने ही पुराने सहयोगियों पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा है कि हमारे कुछ लोग महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए क्योंकि उनके ऊपर जांच एजेंसी का दबाव था।

शरद पवार ने अजित पवार गुट पर निशाना साधा

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, “हाल ही में हमारे कुछ लोग शिंदे सरकार में शामिल हुए। वे कह रहे हैं कि वे विकास के मुद्दे पर गए थे लेकिन इसका कोई बड़ा मतलब नहीं था। उनमें से कुछ ईडी की जांच के दायरे में थे और वे इसका सामना नहीं करना चाहते थे। जबकि अनिल देशमुख जैसे कुछ लोगों ने जेल जाना स्वीकार कर लिया लेकिन बीजेपी के साथ नहीं गए।”

अनिल देशमुख ने जेल जाना स्वीकार किया लेकिन बीजेपी में नहीं गए: शरद पवार

शरद पवार ने आगे कहा, “अनिल देशमुख जैसे कुछ लोगों ने जेल जाना स्वीकार कर लिया और वहां 14 महीने बिताए। उन्हें भी जांच से बचने के लिए और उस पक्ष (भाजपा) में शामिल होने की पेशकश भी की गई लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। देशमुख जैसे लोगों ने कहा कि वे कानून का सामना करेंगे और अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी। एजेंसियों की जांच के दबाव में हमारे कुछ सदस्य भाजपा में शामिल हुए हैं।”

कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। दरअसल पीएम मोदी ने लाल किले से कहा था कि अगले 15 अगस्त को मैं फिर तिरंगा फहराऊंगा। इसके बाद शरद पवार ने कहा था कि ऐसा ही वादा देवेंद्र फडणवीस किया करते थे, लेकिन उनकी वापसी तो हुई पर निचली पोस्ट पर।

शरद पवार के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि पीएम मोदी अगले साल लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे, क्योंकि पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि देश के नागरिकों के लिए पीएम मोदी अथक प्रयास कर रहे हैं और वह फिर से वापस आएंगे।