पिछले दिनों एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हुए पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी को डॉमिनिका में पकड़ा गया। हालांकि डॉमिनिका की एक अदालत ने मेहुल चौकसी को भारत भेजने से मना कर दिया है। इसी बीच मेहुल चौकसी के मुंबई स्थित घर की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में सरकारी एजेंसियों और पुलिस के द्वारा चस्पा किए गए नोटिस की वजह से भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी के घर के दरवाजे के बाहर नोटिस का ढेर लग गया है।

मुंबई के वालकेश्वर में गोकुल अपार्टमेंट की 9वीं और 10वीं मंजिल स्थित मेहुल चौकसी के घर पर इन दिनों ताला लगा हुआ है। लेकिन उसके घर के दरवाजे और दीवारों पर सिर्फ सरकारी नोटिस ही दिखाई देते हैं। इनमें से अधिकांश नोटिस सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई अन्य बैंकों के हैं। दीवारों और दरवाजों के अलावा भी कई सारे नोटिस और समन जमीन पर बिखड़े हुए हैं। ये सारे नोटिस साल 2019 से लेकर 2021 के बीच के हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी साल 2018 में देश से भागकर कैरेबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा चला गया था। साल 2018 से ही वह एंटीगुआ में रह रहा था लेकिन पिछले दिनों उसके लापता होने की खबर आई थी। लेकिन बाद में उसे डॉमिनिका प्रशासन ने पकड़ लिया था।  

डॉमिनिका की अदालत में पेश किए जाने के बाद भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी के वकील ने दलील दी था कि वे एंटीगुआ के नागरिक हैं न कि भारत के, इसलिए उन्हें भारत नहीं भेजा जाए। जिसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया था कि अगली सुनवाई तक मेहुल चौकसी को कहीं नहीं भेजा जाएगा। एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि हम चौकसी को वापस नहीं लेंगे। उसने यहां से फरार होकर बड़ी गलती की है। डॉमिनिका सरकार और वहां के कानूनी अधिकारी हमसे सहयोग कर रहे हैं। हमने इस बारे में भारत सरकार को सूचना दे दी है ताकि उसे सौंपा जा सके।

पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी के परिवार में उसके अलावा पत्नी प्रीति चौकसे और दो बेटियां व एक बेटा शामिल है। मेहुल के बेटे का नाम रोहन चौकसी है। जबकि दो बेटियों में से एक बेटी का नाम प्रियंका चौकसी है। प्रियंका की शादी बेल्जियम के हीरा व्यापारी से हुई है. प्रियंका के पति का नाम आकाश मेहता है। प्रियंका और आकाश की शादी की चर्चा भी काफी हुई थी. साल 2010 में हुई इस शादी में जोधपुर स्थित आलीशान मेहरानगढ़ फोर्ट और उम्मेद भवन को बुक किया गया था। इस शादी में मशहूर गायक सोनू निगम ने भी परफॉर्म किया था।