बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार (3 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। मायावती ने दिग्विजय को संघ का एजेंट बताते हुए कांग्रेस पर बसपा को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। मायावती के इन तल्ख आरोपों पर अब दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है।

दिग्विजय सिंह ने कहा, ” मैं ये बात पहले ही साफ कर चुका हूं कि मैं मायावती जी का बहुत सम्मान करता हूं और वह भी कांग्रेस-बसपा गठजोड़ की प्रबल समर्थक रही हैंं। लेकिन छत्तीसगढ़ में, गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हुईं। वहीं मध्य प्रदेश में भी गठबंधन की बात चल रही थी, उन्होंने 22 सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए थे।”

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा,” जहां तक मेरा सवाल है, कृपया उनसे पूछिए, मैं मोदी जी और अमित शाह जी, बीजेपी और आरएसएस का सबसे कट्टर विरोधी हूं। राहुल गांधी हमारी कांग्रेस के मुखिया हैं, हम उनके आदेशों का पालन करेंगे।”

वैसे बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने विपक्षी एकता के दावों को धता बता दिया है। मायावती ने बुधवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली में प्रेसवार्ता बुलवाकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावों में अकेले ही उतरने का ऐलान किया है।

मायावती ने साफ कर दिया कि इन दोनों ही जगहों (मध्य प्रदेश और राजस्थान) पर बसपा अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है। मायावती के इस बयान से से साल 2019 के चुनावों से पहले एकजुट विपक्ष और यूपी में महागठबंधन बनने की उम्मीद भी धूमिल हो गई है।