जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में गुरुवार को आर्टिकल 370 के मुद्दे पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसे Abrogation of Article 370: Peace, Stability and Development in Jammu kashmir and Ladakh नाम दिया गया। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे कुछ देर के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा होता रहा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा बीती 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जा को खत्म करते हुए आर्टिकल 370 के प्रावधान हटा लिए थे। इसके बाद से ही जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर प्रतिबंध लागू हैं।
इसी मुद्दे पर जेएनयू में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में आर्टिकल 370 पर अपने विचार भी रखे। इसी दौरान वामपंथी रुझान वाले AISA के छात्रों ने कश्मीर के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दक्षिणपंथी संगठन आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के छात्रों के एक गुट ने इसका विरोध किया।
#WATCH: Scuffle broke out between two groups of students during a seminar on #Article370 at Jawaharlal Nehru University campus in Delhi, today. Union Minister Jitendra Singh was speaking at the seminar. pic.twitter.com/KOLU18Cyo7
— ANI (@ANI) October 3, 2019
जिससे हंगामे के हालात बन गए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान “कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी” जैसे नारे लगाए। दोनों गुटों में हुई झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों गुटों के छात्र आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।