उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो पांच साल में पांच सीएम बनाया जाएगा। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर ने कहा कि लगता है कि अमित शाह ने सब पार्टियों को मना लिया बस आप ही रह गए। तो इसपर राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सरकार बनाकर ही मानूंगा।

न्यूज 24 पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर मानक गुप्ता ने सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछते हुए कहा कि लगता है कि योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और अमित शाह ने निषाद(संजय निषाद) और अनुप्रिया पटेल को तो मना लिया लेकिन बस आप ही रह गए। ऐसा लग रहा है कि वो आपको आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रासंगिक नहीं मान रहे। 

एंकर के सवाल पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी डूबती हुई नैया है। 2022 में आपको उत्तरप्रदेश में सरकार बनाकर दिखाऊंगा तब आप समझेंगे कि ओम प्रकाश राजभर क्या कह रहा है। टीवी डिबेट के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि हम बीजेपी से बड़े हैं। अगर हम बड़े नहीं होते तो बीजेपी 2017 में हमारे सामने घुटने नहीं टेकती। कांग्रेस, बसपा सहित सभी पार्टियों छोटी छोटी पार्टियों को अपने साथ इकट्ठा करने में जुटी है। इससे पता चलता है कि इन छोटी छोटी पार्टियों के पास ही वोट है।

 

बता दें कि साल 2017 में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सुभासपा और अपना दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि दो साल बाद ही सुभासपा ने अपने को भाजपा से अलग कर लिया था। तभी से सुभासपा छोटे दलों को एक साथ लाने की कवायद में जुटी हुई है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके। 

इसी को ध्यान में रखते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने छोटे दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के तहत उत्तरप्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी शामिल है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में वह सत्ता में आते हैं तो पांच साल के दौरान पांच मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही उन्होंने पांच साल में 20 उपमुख्यमंत्री बनाने का दावा भी किया है।