बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में जब संजीव बालियान प्रचार करने के लिए जा रहे थे, तब अचानक से उनके काफिले पर कई लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। अभी तक ये साफ नहीं है कि पत्थरबाजी किसकी तरफ से की गई, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष को अपनी हर दिखाई दे रही है और हताशा में वो इस तरह से हमले कर रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने दो टूक कहा है कि संजीव बालियान की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष डर चुका है, इसी वजह से ऐसी ओंछी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साफ सुथरे तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां जानिए

सैनी के मुताबिक इस हमले में 6 से 7 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और 2 से 4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। उनकी माने तो जिस समय संजीव बालियान एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब जिंदाबाद के साथ-साथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि कोई दूसरे प्रत्याशी के समर्थक भी उस रैली में आ गए थे।

इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने विस्तार से एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ जरूर हुई है, लेकिन जमीन पर स्थिति नियंत्रण में है और कोई कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट को जाट बेल्ट माना जाता है। 2013 के दंगों की वजह से मुजफ्फरनगर देशभर में चर्चा का विषय बन गया था। पिछले दो चुनावों से भारतीय जनता पार्टी यहां पर अजेय बनी हुई है और अब उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर लगी है। 2019 के चुनाव में बीजेपी के संजीव कुमार बालियान ने कद्दावर नेता अजित सिंह को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था। बीजेपी ने एक बार फिर संजीव कुमार बालियान को मैदान में उतारा है। वहीं, INDIA गठबंधन की ओर से हरेंद्र सिंह मलिक को मौका दिया गया है।