कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर के शख्स के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा राहुल ने कहा कि गांधी परिवार से किसी को पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए। मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं। मुझे ये भी लगता है कि अब पार्टी को अपना रास्ता तलाशने की जरुरत है।
पूछने पर क्या पार्टी भाजपा के खिलाफ धारणा की लड़ाई हार चुकी है? प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने न्यू मीडिया (सोशल मीडिया) को समझने में देरी कर दी। और पार्टी ने जब तक इसके जरिए अपने विचार रखने शुरू किए तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई गैर गांधी पार्टी का अध्यक्ष बनता है कि वो उसके निर्देशों का पालन करेंगी।
Bihar Election 2020 Live Updates
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के इस विचार पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने भी बिल्कुल वही बता कही थी। झा ने बुधवार (19 अगस्त, 2020) को एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने भी बिल्कुल वही बात कही। ग्रैंड ओल्ड पार्टी को फिर से जीवंत करने के लिए गैर गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की जरुरत है। मगर मेरा कहना पार्टी विरोधी गतिविधि बन गया।’
I said exactly the same thing, the need for a new non-Gandhi Congress President to rejuvenate the Grand Old Party.
But that became “an anti-party activity. “
☹️?
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) August 19, 2020
पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में संस्पेंड चल रहे संजय झा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर @opdroid1234 लिखते हैं, ‘पार्टी चलाने के लिए एक पायलट की जरुरत है और आप जैसे लोगों को फिर से बहाल किया जाना चाहिए।’ सुब्बाराव @yessirtns लिखते हैं, ‘आंटी पार्टी के रूप में जाने वाली कांग्रेस से आप गैर गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।’
इसी तरह कपिल @Kapildhingra191 लिखते हैं, ‘जब दूसरों ने आपको समझाने की कोशिश की उस समय आप भी उनके जैसे थे।’ ज्ञानी बाबा @Gyaanibaba2020 नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘गैर गांधी से उनका मतलब वाड्रा से था। आपको अभी भी लगता है कि एक गैर गांधी शख्स पारदर्शी और ईमानदार प्रकिया से कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो भगवान आप पर कृपा करे।’