कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को मंजूरी दी। इसके साथ ही अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है।
पार्टी प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद संजय झा ने ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का उदाहरण दिया है। उन्होंने लिखा है, पंडित नेहरू ने एक बार एक समाचार पत्र में एक आत्म-आलोचनात्मक लेख लिखा था, जो निरंकुश बनने के खिलाफ चेतावनी थी। यही सच्ची कांग्रेस है, लोकतांत्रिक, उदारवादी, सहिष्णु, समावेशी। हम उन मूल्यों से बहुत दूर चले गए हैं। क्यों? मैं अभी भी कांग्रेस का एक निर्भय वैचारिक सिपाही बना हुआ हूं।
Pandit Nehru once wrote a self-critical piece anonymously in a newspaper warning against becoming autocratic. That is the true Congress;democratic, liberal, tolerant, inclusive. We have drifted far from those values. Why?
I remain a committed fearless ideological soldier of INC.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) June 18, 2020
उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई है।@theindiansss ने लिखा है झा साहब लगता है आपका पार्टी से मन भर गया इसलिए यह पोस्ट डाली है आपका टिकट कटने वाला है कांग्रेस से आप जिंदगी भर मां बेटे की गुलामी करते रहे तब कहां था आपका सेल्फ रिस्पेक्ट जिंदगी भर जी हुजूर करते रहे कांग्रेस मैं आप अपना खुद का स्टैंड नहीं ले पाते कांग्रेस में।
@Pratik_rocks7 ने लिखा है हाँ वोह सब तो ठीक है लेकिन ये बताओ कि कल एंटोनियो माइनो के इशारे पर कांग्रेस के प्रवक्ता पद से आपको लात मारकर भगा दिया गया है, ऐसा क्यु ??? इतने सालों कीं चाटूकारिता का यही फल मिला आपको ? सबसे पहले खुद के साथ तो इंसाफ कर लो फिर यहाँ पर ज्ञान बाँटना चच्चा।
बता दें कि झा ने पिछले दिनों एक लेख के माध्यम से पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है।उधर, कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीके हरि प्रसाद और नसीर अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है।