बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा स्वतंत्र संस्थाओं को अपनी मर्जी के हिसाब से राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। इसी पर गुरुवार को एक टीवी डिबेट में बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर तंज कस दिया। हालांकि, भाजपा के संबित पात्रा ने पलटवार में राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया।

क्या बोले थे कांग्रेस प्रवक्ता?: बता दें कि कोरोनाकाल के बाद से ही कांग्रेस नेता पीएम मोदी की दाढ़ी को लेकर अलग-अलग तरह से तंज कसते आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही पार्टी के नेता शशि थरूर ने भी एक फोटो शेयर कर कहा था कि जैसे-जैसे पीएम की दाढ़ी बढ़ी है, वह देश की गिरती जीडीपी की परिचायक है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने भी शो के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा- “बारिश में नाचने से कोई कौआ मोर नहीं हो जाता, दाढ़ी बढ़ाने से कोई टैगोर नहीं हो जाता। ये जो नौटंकी चल रही है, ये पूरी दुनिया देख रही है।”

संबित पात्रा ने दिया जवाब: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर सापरा को जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मोर है। कमाल है इनका मोर देखो, इस मोर के पास तो ब्रेन ही नहीं है। मोदी जी कौआ, राहुल गांधी मोर। मोर नहीं चोर। अरे आपका वो मोर, मोर नहीं है, चोर है। रानी तेरी मोरनी को चोर ले गए। अरे सापरा भाई वो आपका मोर नहीं है, चोर है चोर।”

पात्रा ने इससे पहले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घरों पर पड़ी आईटी रेड को सही बताते हुए कहा, “कांग्रेस के परिवार को लगता था कि इनके लीडर भ्रष्टाचार करेंगे और इनको एक ब्लैंकेट प्रोटेक्शन मिलेगा। अब ये समय बदल चुका है। ये आधे लोग बेल पर बाहर हैं और चिल्लाएंगे।” संबित ने आगे कहा, “क्या किसी ने चोर को यह बोलते सुना कि वो कह रहा हो कि मैं चोर हूं। सारे चोर कहते हैं कि मैं तो बड़ा अच्छा था जी, मेरे घर पर बदले की राजनीति से रेड हुआ है। ये सरकार बदमाश है। ये सब चोर तो ऐसे ही बोलेंगे।”