Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ महीनों से राष्ट्रीय विमर्श का विषय बना हुआ है। यहां की शाही जामा मस्जिद के सर्वे और उसके बाद हिंसा के चलते एक तरफ जहां पुलिसिया एक्शन हो रहा है। दूसरी ओर जांच में हिंदू मंदिरों और खुदाई में सनातन से जुड़ी चीजें निकल रही हैं। इस बीच जामा मस्जिद के सामने यूपी पुलिस ने एक पुलिस चौकी बनाने के लिए भूमि पूजन किया तो, जिस पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए।
हैदराबाद से सांसद और AIMIM के मुखिया ने इस पुलिस चौकी को लेक योगी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार अस्पताल और स्कूल पर ध्यान नहीं दे रही है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के इलाकों में सरकार द्वारा सबसे खराब और सबसे कम सुविधाएं दी जाती है।
ओवैसी का पुलिस चौकी बनाने को लेकर दिखा गुस्सा
दरअसल, संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार ना तो स्कूल खुलवाती है, ना अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने।
संभल के रण क्षेत्र से BJP को कितना फायदा?
ओवैसी ने कहा कि सरकार के पास किसी और चीज के लिए पैसे नहीं होते, बस पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए पैसे होते हैं। डेटा खुद ये कहता है कि मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं फराहम की जाती हैं।
संभल में मिले मृत्यु कूप का स्कंदपुराण से है संबंध?
सुरक्षा के चलते पुलिस चौकी बनाने की कही गई बात
संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर संभल के एएसपी शिरीश चंद्र ने कहा कि यह चौकी सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही है। यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहता है। लोगों की भी यहां पुलिस चौकी बनाने की मांग थी, जिसे देखते हुए यहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा गया है।
बता दें कि जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के लिए शिलान्यास के दौरान भारी पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात थीं। जानकारी के मुताबिक यह पुलिस चौकी तीन मंजिला हो सकती है, क्योंकि निर्माण के लिए करीब 10 हजार ईंटें मंगाई जा सकती हैं। संभल से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।