लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में सपा ने अपने 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। खास बात यह भी है कि इसमें से एक सीट पर कैंडिडेट बदल भी दिया गया है। सपा ने गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से वर्तमान में महेश शर्मा सांसद हैं जो कि बीजेपी के हैं और बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें ही प्रत्याशी घोषित कर रखा है। ऐसे में डॉक्टर महेंद्र नागर का मुकाबला महेश शर्मा से ही होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा चार लिस्ट जारी कर चुके हैं। यह सपा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट है। इससे पहले बीजेपी ने भी यूपी के लिए 51 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी।
शुक्रवार को भी सपा ने जारी की थी लिस्ट
बता दें कि इससे पहले जब सपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, तो उसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज का नाम को टिकट देने का ऐलान किया था।
गठबंधनों में दिखेगी टक्कर
बता दें कि आज ही भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। इसके मुताबिक यूपी की सभी 80 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी इंडिया और पीडीए अलायंस के तहत कांग्रेस पार्टी और टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। दूसरी ओर बीजेपी, सुभासपा, अपना दल और रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है।
खास बात यह है कि पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बीएसपी इस बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाली है। पिछली बार सपा बसपा साथ में लड़े थे तो बसपा ने दस सीटों की सफलता हासिल की थी।