Sabarmati Film Screening JNU: जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी, लेकिन कुछ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्क्रीनिंग रोक दी गई। छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़े हैं। बता दें, यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है।

फिल्म की स्क्रीनिंग ढाका के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की गयी थी। आरोप है कि उसी दौरान अचानक पत्थरबाजी की गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है और स्क्रीनिंग रोक दी गई। एबीवीपी के छात्रों द्वारा आरोप लगाया कि यह पथराव लेफ्ट के छात्रों द्वारा किया गया है। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव है।

2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

धीरज सरना के निर्देशन में बनी और एकता कपूर, शोभा कपूर द्वारा निर्मित इस मूवी ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आग की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा करती है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

21 नवंबर सीएम योगी ने देखी थी फिल्म

इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी पाई है। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखा था।

पीएम मोदी ने 2 दिसंबर को संसद में देखी थी फिल्म

2 दिसंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। शाम 4 बजे इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन संसद में किया गया था। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम संग एनडीए के सदस्यों ने भी इस फिल्म को देखा। इसके अलावा फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर धीरज सरना, एक्टर विक्रांत मैसी, ऋद्धि डोगरा, राशी खन्ना भी यहां मौजूद थे। एकता के पिता और सीनियर एक्टर जितेंद्र भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली आए थे।

‘मैं जब वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में जाता हूं तो मुंह छिपाता हूं…’ लोकसभा में अचानक ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी

स्क्रीनिंग के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का अवसर मिलना उनकी जिंदगी का सबसे हाईएस्ट पॉइंट है। उन्होंने कहा था कि वो नर्वस है और ऐसे में अपनी भावनाओं को खुलकर शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत के चेहरे पर अलग ही खुशी थी।

इससे पहले मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ में X पर पोस्ट शेयर की थी। अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था- बहुत अच्छे से कहा है। ये अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वो भी उस तरीके से जिसे आम आदमी देख सके। झूठ कुछ ही वक्त के लिए दुनिया के सामने रह सकता है। अंत में सत्य ही मायने रखता है।

यह भी पढ़ें-

‘सुनवाई तक मंदिर-मस्जिद विवाद पर कोई नया केस, आदेश या सर्वे नहीं’, प्लेसेस ऑफ वर्शिप मामले पर बोला सुप्रीम कोर्ट; केंद्र से मांगा जवाब

‘मेरे बच्चे को इंसाफ दिला दीजिए, मुझे कुछ नहीं…’,अस्थि कलश लेकर पटना पहुंची इंजीनियर की मां, रुदन करते हुए हुईं बेहोश