देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया कार्यालय बन रहा है। मुख्यालय के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और कंप्लीशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि सभी विभागों से एनओसी मिलने के बाद संघ का कार्यालय शुरू हो जाएगा। दिल्ली के झंडेवालान में यह मुख्यालय बना है और करीब 2.5 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इस भवन का नाम ‘केशवकुंज’ रखा गया है। संघ का नया मुख्यालय नागपुर वाले हेडक्वार्टर से अधिक आधुनिक और बड़ा है।

आरएसएस का नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस

दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस कार्यालय में तीन टावर हैं। मुख्य टावर में चार लिफ्ट लगाई गई है। वहीं एंट्री पॉइंट पर एक्स-रे मशीन भी लगाई गई है। इस मुख्यालय में एक कन्वेंशन हॉल, कार्यालय और आवासीय कमरे हैं। संघ के नए मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास होगी।

सूत्रों के अनुसार आरएसएस के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संयुक्त महासचिव अरुण कुमार समेत शीर्ष पदाधिकारी नागपुर वाले कार्यालय से ही काम करेंगे। अहम बात यह है कि आरएसएस के नए मुख्यालय में आरएसएस से जुड़े संगठनों के भी कार्यालय होंगे। इसमें ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य भी शामिल है। वहीं एक टावर अतिथि आवास के लिए बनाया गया है।

Nawada Fire News: ‘RSS के स्कूल में पढ़े हैं जीतन राम मांझी और उनके बेटे’, तेजस्वी यादव बोले- जो वो लिखकर देते हैं, वही वह पढ़ते हैं

कहां बैठेंगे मोहन भागवत?

हालांकि संघ प्रमुख मोहन भागवत कहां बैठेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। अभी संघ प्रमुख कामकाज नागपुर से ही देखते हैं। हाल ही में केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान मोहन भागवत ने सदस्यों से कहा था कि वह सरकार पर अपनी निर्भरता कम करें। इसके अलावा मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस को भाजपा में प्रवेश के संभावित प्रवेश द्वार के रूप में ना देखें।

सूत्रों के अनुसार आरएसएस के नए कार्यालय में 20 बेड का एक अस्पताल भी बनाया गया है। इसमें लैब से लेकर सामान्य जांच के सभी उपकरणों की मौजूदगी होगी। इसमें योगा करने के भी उपकरण लगाए गए हैं, ताकि संघ के पदाधिकारी आराम से योग कर सके। आरएसएस के ड्रेस का विभाग भी इस कार्यालय के अंदर होगा।