यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मथुरा में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक हुई। सियासी दृष्टिकोण से यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि यूपी के उपचुनाव में सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर है। साथ ही, दोनों नेताओं के बीच हाल के दिनों में बढ़ी दूरियों को कम करने का भी प्रयास हो रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैठक में क्या बातचीत हुई, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव को लेकर चर्चा जरूर हुई होगी। आधिकारिक तौर पर बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए निमंत्रण दिया है, लेकिन राजनीति पर करीबी नजर रखने वालों का मानना है कि यह निमंत्रण महज औपचारिकता है।
उपचुनावों को लेकर हुई खास बातचीत
हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार संघ ने भाजपा को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा था, उसी तरह का सहयोग इस बार यूपी के उपचुनाव में भी देने का आश्वासन दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख ने योगी को आश्वासन दिया है कि संघ के कार्यकर्ता उपचुनाव में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंगलवार शाम को मथुरा के गौतम कुटीर में मुलाकात हुई। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले योगी आदित्यनाथ ने महासचिव दत्तात्रेय होसबले से भी मुलाकात की। वे वहां ढाई घंटे से अधिक समय तक रहे। संघ के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आदित्यनाथ ने भागवत के साथ कुछ राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मोहन भागवत फिलहाल मथुरा के गौतम कुटीर में ठहरे हुए हैं।
मथुरा में 25 अक्टूबर को संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होगी। यह बैठक मथुरा के परखम गांव में आयोजित की जाएगी। इस दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करेंगे। इसके अलावा “संगठनात्मक लक्ष्यों” पर भी विचार-विमर्श होगा। अगले साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा।
आरएसएस के राष्ट्रीय मीडिया और संचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने एक बयान में कहा, “इस साल आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 25 और 26 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत के मथुरा के पास परखम गांव में होगी।” उन्होंने बताया कि बैठक में आरएसएस की 46 प्रांतीय इकाइयों के सभी प्रमुख, महासचिव और प्रचारक शामिल होंगे। साथ ही, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, होसबोले और सभी संयुक्त महासचिव समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।