Rajya Sabha polls 2020: भाजपा 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में 9 सीटें जीत सकती है। इन सीटों के साथ भाजपा नीत एनडीए गठबंधन का राज्यसभा में सीटों का आकड़ा 100 तक पहुंचने की संभावना है। राज्यसभा में कुल सीटों के लिहाज से ये संख्या काफी सुरक्षित है क्योंकि ऊपरी सदन में बहुत के लिए पार्टी को 22 और वोटों की आवश्यकता होगी। बता दें कि मार्च में हुए द्विवार्षिक चुनाव के बाद सदन में भाजपा सीटों की संख्या 81 से घटकर 75 पर आ गई थी। मगर इस महीने होने जा रहे चुनाव के बाद 9 सीटें जोड़कर पार्टी खासी मजबूत होगी और कांग्रेस की ताकत घटेगी।

मौजूदा समय में राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 39 है। इसके अलावा TMC के 13, AIADMK के 9, DMK के 7, BJP के 9, CPIM के 5, JDU के 5, RJD के 5, SP के 8 और TRS के 7 सदस्य हैं। हालांकि सदन में बहुमत का आंकड़ा ना होने के बाद भी पूर्व में मोदी सरकार ने तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को अमान्य ठहराने वाले जैसे बिलों को राज्यसभा में पास कराया। भाजपा के खाते में 9 सीटों आने के बाद ये एनडीए नेताओं का विश्वास बढ़ाएगी, क्योंकि ऊपरी सदन में गठबंधन को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 19 जून को राज्यसभा की कुल 24 सीटों के लिए चुनाव होंगे।

Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates

दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते 18 सीटों पर मार्च में होने वाला मतदान स्थगित हो गया था जबकि 6 सीटें अगले 40 दिनों में रिक्त होने वाली हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में संख्याबल बढ़े इसके लिए भाजपा आलाकमान बड़ी सावधानी से उम्मीदवारों का चुनाव कर रहा है। कर्नाटक में इसका उदाहरण भी देखने को मिला, जहां भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सोमवार को प्रदेश के सीएम बीएस येदियुरप्पा की सिफारिशों की अनदेखी करते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए एरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को उम्मीदवार बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

हालांकि कर्नाटक से चार राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव सर्वसम्मति से होने की संभावना है क्योंकि किसी भी पार्टी ने कोई अतिरिक्त उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। चुनाव में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही, जद (एस) ने घोषणा की कि उसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी विधायकों के आग्रह पर अपने संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है जो कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी की 25 जून को सेवानिवृत्ति के साथ रिक्त हो जाएंगी।