बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके सहयोगी दल आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उन्हें गुरुवार को स्वार्थी बताया है। सिंह ने कहा कि नीतीश अपने आपको संभवतः एंटी भाजपा मोर्चा के नेता के तौर पर पेश करके सेक्युलर ताकतों को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश आरजेडी और अन्य पार्टियों से चर्चा किए बिना पूरे देश के अकेले दौरा करने का फैसला करते नजर आ रहे हैं। पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने कहा, ‘नीतीश ने पहले तो बिहार के सभी घरों तक शराब पहुंचाई और अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बैन लगा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बिहार में सबसे ज्यादा राजस्व शराब की बिक्री से आता है।’
Read Also: मोदी के गढ़ बनारस में नीतीश कुमार ने दिया नया नारा- संघमुक्त भारत, शराबमुक्त समाज
साथ ही कहा कि मिशन-2019 के लिए सेक्युलर ताकतों की एकता के लिए नीतीश बाधा बन सकते हैं। उनका स्वार्थ महागठबंधन की एकता को कमजोर कर रहा है। वे अपने आपको बतौर नेता पेश कर रहे हैं। गौरतलब है कि नीतीश ने पिछले महीने ‘संघ मुक्त भारत’ का नारा दिया था और भाजपा को हराने के लिए अन्य पार्टियों से एक साथ आने की अपील की थी।
सिंह ने कहा, ‘जदयू में अकेले आरएसएस और भाजपा से लड़ने की क्षमता नहीं है। उन्होंने(जदयू) साल 2012 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाई थी। उन्हें उस वक्त का परिणाम सभी को बताना चाहिए। नरेंद्र मोदी से लड़ने की क्षमता नीतीश में नहीं है। यह जानना पहले महत्वपूर्ण होगा कि सेक्युलर ताकतें मोदी से कैसे लड़ सकते हैं। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है। अगर हमें भाजपा से लड़ना है तो हमें साथ में बैठना होगा और फ्रंट बनाकर अपना नेता चुनना होगा। कोई स्वयंभू नेता इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ सकता है।’