Tejashwi Yadav Road Accident: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। उनके काफिले में एख तेज रफ्तार ट्रक घुस आया और एक कार को टक्कर मार दी। इसके चलते तीन जवान घायल हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर साजिश की बात कही है। तेजस्वी यादव खुद इन घायल जवानों को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे।

दरअसल, ये हादसा तब हुआ जब तेजस्वी रात में करीब डेढ़ बजे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे और हाईवे पर अपने साथियो के साथ चाय पीने के लिए उतरे थे। आरजेडी नेता शक्ति यादव भी उनके साथ मौजूद थे। ये लोग गाड़ी से उतरे थे कि अचानक ही एक तेज रफ्तार ट्रक उनके काफिले में घुस गया और एक गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके चलते उसमें बैठे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

आज की बड़ी खबरें

हादसे पर क्या बोले तेजस्वी?

इस हादसे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे। हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा। हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे। उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है। एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ। अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता।

‘नरेंद्र मोदी को कहना चाहिए ट्रंप झूठ बोल रहे’ , राहुल गांधी बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति ने 11 बार कहा मेरे दबाव में रुके

साजिश की जताई आशंका

तेजस्वी ने इस मामले में कहा कि प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है. घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए। हालांकि तेजस्वी समेत आरजेडी के कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस हादसे को लेकर साजिश की आशंका भी जताई है।

हिरासत में ट्रक ड्राइवर

तेजस्वी यादव ने बताया कि आगे पड़ने वाले टोल पर ट्रक को रुकवाया गया और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है, साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है। तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात जिन सुरक्षा कर्मी को इस घटना में गंभीर चोटें आईं हैं उन्हें हाजीपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन हो… क्या कांग्रेस की मांग से शरद पवार की पार्टी सहमत नहीं?

बेंगलुरु भगदड़: विराट कोहली के लिए मुश्किलें बढ़ीं, IPL चैंपियन के खिलाफ कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज