लंबे समय से बिहार व देश की राजनीति से गायब रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। बीते दिनों उन्होंने कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात की। साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक टीवी कार्यक्रम में लालू यादव ने कहा था कि आज कल के लड़के फोन आते ही भाग जाते हैं और दूर जाकर बात करने लगते हैं। लालू यादव की इन बातों पर कार्यक्रम में मौजूद रहे उनके बेटे तेजस्वी यादव भी नजर नीची करके हंसने लगे।

दरअसल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने राजद नेता लालू यादव से सोशल मीडिया और डिजिटल को बढ़ावा देने को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि इस टेलीफोन के युग में कोई लालू यादव का फोटो हुबहू बना देगा और बनावटी तौर पर लड़की को भी साथ में खड़ा कर देगा। गला में गला मिला देगा और बटन दबाकर भेज देगा। लड़का-लड़की जो नहीं समझता है वो अपने मम्मी पापा और दूसरे लोगों से कहेगा कि ये लालू यादव को देखो।

आगे लालू यादव ने कहा कि देश में भयानक खेल हो रहा है, यह देश बिगड़ रहा है और हमारे जेनेरेशन को ख़राब किया जा रहा है। इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा कि आजकल जैसे ही लड़कों के मोबाइल पर फोन आता है तो वे सामने रहकर बात नहीं करना चाहते हैं। दूर जाकर फोन पर बात करते हैं। लालू यादव की इन बातों को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद रहे उनके बेटे तेजस्वी यादव भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए और नजर नीची कर हंसने लगे।

कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ही सेल्फी के कन्वेनर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश के यूथ को बिगाड़ा जा रहा है। एनिमेशन के माध्यम से गौ हत्या का वीडियो बनाकर लोगों के मोबाइल में भेजा जा रहा है और सामाजिक विद्वेष फैलाया जा रहा है।