Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने ताउम्र जेल की सजा सुनाई है। इसको लेकर आ रही तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच केस की पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि उन्हें बेटी की मौत से ज्यादा बडे़ दुख कोलकाता पुलिस ने दिए हैं।
सियालदह कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि सीबीआई द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने जो अच्छा फैसला माना, कोर्ट ने वही फैसला सुनाया है। सीबीआई द्वारा की गई जांच पर हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं। हम मुआवजे के लिए कोर्ट नहीं गए थे। हमें न्याय चाहिए, मुआवजा नहीं।
पीड़िता के पिता बोले- कोलकाता पुलिस ने गलत किया
पीड़िता पुलिस ने आरोपी को फांसी की सजा न होने के लिए भी राज्य की पुलिस को ही जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने इस केस में बहुत गलत किया है और सीबीआई को इस मामले कुछ करना होगा।
कोलकाता के आरजी कर मामले में संजय रॉय को उम्रकैद की सजा
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने हमें मेरी बेटी की मौत से भी ज्यादा दर्द दिया है। वहीं इस मामले में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी खुश नहीं है। उनका कहना है कि केस अगर राज्य पुलिस के पास होता तो दोषी को मौत की सजा सुनाई जाती।
ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में, मैं यह देखकर वास्तव में हैरान हूं कि आज न्यायालय के निर्णय में पाया गया है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है! मुझे विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला है जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। निर्णय इस निष्कर्ष पर कैसे पहुँच सकता है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है?!
ममता बनर्जी ने कहा है कि हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं। हाल ही में, पिछले 3/4 महीनों में, हम ऐसे अपराधों में दोषियों के लिए मृत्युदंड/अधिकतम सजा सुनिश्चित करने में सक्षम रहे हैं। फिर, इस मामले में मृत्युदंड क्यों नहीं दिया गया? मुझे दृढ़ता से लगता है कि यह एक जघन्य अपराध है जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। हम अब उच्च न्यायालय में दोषी को मृत्युदंड देने की गुहार लगाएंगे।
गौरतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर का शव मिला था जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर नया कानून पेश किया था। कोलकाता से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
