किसानों का प्रदर्शन जारी है। रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि ‘साल में 365 दिन होते हैं। हमारे किसान भाई आंदोलन करना चाहते हैं, आप 363 दिन आंदोलन करीये। 2 दिन हमारे नाम बख्श दीजिए। ये जी डी बख्शी का आप से निवेदन है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस, ये पूरा देश मनाता है। किसानों के ज्यादातर बच्चे जो कि सेनाओं में हैं, वो आपके बेटे हैं, किसानों के बेटे हैं जो कि गणतंत्र दिवस के दिन परेड पर आते हैं।’
इसपर शो में मौजूद एक पैनलिस्ट ने जैसे ही जीडी बख्शी को किसानों के आंदोलन के बारे में कहा और यह भी कहा कि आप बीजेपी के साथ खड़े रहिए आपके लिए वहीं ठीक है तो वो नाराज हो गए। नाराज होकर जी डी बख्शी ने कहा कि ‘बकवास मत कर…देश गद्दार…मत बकवास कर…देश गद्दार। वहां पर तेरे चीनी सैनिक हमारे देश में घुसपैठ कर रहे हैं, तेरे कम्यूनिस्ट हमारे देश में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और तू उनके नाम पर चिल्ला रहा है। तुम चाहते हो कि चीन हंसे, तुम चाहते हो कि पाकिस्तान हंसे।’
इसपर शो में मौजूद पैनलिस्ट किसानों को लाल सलाम कह कर चिल्लाने लगे। वो बार-बार दोहरा रहे थे किसानों को लाल सलाम, किसानों की रैली को लाल सलाम, हमारे देश को लाल सलाम, संविधान को लाल सलाम, अंबेडकर को लाल सलाम। इसपर जी डी बख्शी ने भड़कते हुए कहा कि ‘तू एक गद्दार है।
पैनलिस्ट बोले की ‘असली 26 जनवरी किसान मनाएंगे। तुम बीजेपी के ऑफिस चले जाना और वहां जाकर झंडा फहरा लेना। जनरल बख्शी, ना तुम जवानों के हो और ना ही तुम किसानों के हो…तुम किसी के नहीं हो। हम हैं भारतीय’