किसान आंदोलन के बीच पूर्व Congress चीफ राहुल गांधी के विदेश दौरे पर Republic TV के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी उन पर जमकर बरसे। सोमवार को अपने हिंदी चैनल Republic Bharat पर डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ के दौरान उन्होंने कहा कि यह राहुल बाबा की रणछोड़ राजनीति ही है कि वह बड़े घटनाक्रमों के दौरान देश से गायब हो लेते हैं। पिकनिक मनाने विदेश चले जाते हैं। किसान आंदोलन पर पूर्व कांग्रेस चीफ की गंभीरता पर निशाना साधते हुए अर्णब पूछने लगे कि क्या किसान खिलौना हैं, जो जब मन चाहा खेल लिया और फिर पार्टी करने निकल लिए?
उन्होंने शो की शुरुआत में कहा- किसानों पर कांग्रेस का खेल सामने आ गए। साबित हो गया कि कांग्रेस के युवराज के लिए ये सब खेल तमाशा है। किसानों को मझधार में छोड़ वह मौज करने इटली चले गए। 30 दिसंबर को किसानों और केंद्र में बड़ी बातचीत है। समाधान की कोशिश हो रही है। सरकार ने किसानों की हर शंका का हल करने की बात कही है। ऐसे वक्त पर राहुल की मनाने चले गए हैं। ये क्या है?
बकौल अर्णब, “यह राहुल की रणछोड़ राजनीति नहीं है तो क्या है? जब कोई बड़ी घटना सामने होती है, तब राहुल बाबा पिकनिक मनाने चले जाते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि किसानों का आंदोलन उनके लिए खेल है क्या? किसान खिलौना हैं क्या? जब मन भर गया, तो खेल लिया और फिर मन भर हया, तो पिकनिक मनाने चले गए।”
दो करोड़ दस्तखतों के मामले का जिक्र कर रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ ने आगे कहा- हमने बताया था कि कांग्रेस ने दस्तखत घोटाला किया है। जो उन्होंने कहा था, वह पूरी तरह से झूठ था। हमने पूरी तरह उन्हें बेनकाब किया था और चार दिन बाद खुद ही राहुल ने साबित कर दिया कि वह किसानों को लेकर कितने गंभीर हैं। देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः
