बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनने के 50 साल पूरे होने को हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ही बांग्लादेश पहुंचे थे। पीएम के इस दौरे को जानकार काफी अहम मान रहे हैं, खासकर पड़ोस में ही पाकिस्तान के लगातार बदलते रवैये को देखते हुए। इस बीच रिपब्लिक टीवी पर डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने 1971 युद्ध को लेकर पाकिस्तानी पैनलिस्ट को घेरा। अर्नब ने कमर चीमा से पूछा कि क्या उन्हें 1971 का युद्ध याद है। बता दें कि इस युद्ध के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बना था।

क्या बोले अर्नब गोस्वामी?: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कमर चीमा से कहा कि इफ्तिखार चौधरी को समझाइए कि जब कोई शरीफ भारतीय चैनल आपको बुलाता है, तब पाकिस्तानी की तरह बात मत करो। पाकिस्तानी की भाषा मत इस्तेमाल करो। पाकिस्तानी की तरह बिहेव मत करो। कभी-कभी तो शरीफ आदमी की तरह बात करो। ये कैसी पाकिस्तानी जैसा बर्ताव है।

अर्नब ने आगे कहा, “कहां पहुंच गया पाकिस्तान, कहां पहुंच गया बांग्लादेश। 1971 में तुम्हें लगा झटका। कमर चीमा 1971 याद आ रहा है तुम्हें। जब मैं इन्हें 1971 के बारे में इन्हें याद दिलाता हूं। तो अभी भी 50 साल बाद ये इतना जलते क्यों हैं पाकिस्तानी। 1971 में क्या हुआ।” इस पर कमर चीमा ने जवाब में कहा- शर्म नहीं आती आपको। बांग्लादेश का मुसलमान सड़क पर हैं। आपके यहां सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

भारतीय पैनलिस्ट ने गिनाए पाकिस्तान के जुर्म: दूसरी तरफ भारतीय पैनलिस्ट ने कमर चीमा की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तानी जलते हैं क्योंकि इनकी जीडीपी घट गई और उनकी जीडीपी डबल डिजिट में आ गई। चीमा साहब शर्म करो। आपने तीस लाख बांग्लादेशियों को मारने के बाद 10 लाख महिलाओं का रेप किया। शर्म करो।