2020 के खत्म होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच एक बार फिर 2021 के भविष्य को लेकर होने बहस छिड़ गई है। केंद्र सरकार और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर तीखे प्रहार करने में जुटे हैं। इस बीच रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने व्यूअर्स को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि हम एक प्रण लेने वाले हैं कि जिस टुकड़े-टुकड़े गैंग ने 2020 में जहरीली साजिशें रचीं, जिस गैंग ने पूरे देश को झुलसाया। उन्हें हम 2021 में किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। उनके हर गलत मंसूबों को नाकाम करेंगे। 2020 को जिन लोगों ने बर्बाद किया, उन्हें हम 2021 को तबाह नहीं करने देंगे।
अर्नब गोस्वामी ने अपने हमले तेज करते हुए कहा, “ये जहरीले लोग हैं, ये देश में हिंसा फैलाने के मौके ढूंढते रहते हैं। कभी सांप्रदायिक हिंसा फैलाकर देश को बांटते हैं ये लोग, कभी असंतुष्ट लोगों को अपना हथियार बनाते हैं। ये लोग आंदोलन की ताक में हमेशा रहते हैं। ये एंटी-नेशनल, अर्बन नक्सल, देशविरोधी हर जगह सूंघते रहते हैं, कि कहां असंतोष फैल रहा है। उसे और भड़काते हैं ताकि देश में आग लगे और ये लोग उस आग में अपनी सियासी रोटियां सेंकें।”
रिपब्लिक टीवी के एडिटर ने आगे कहा, “मैं इन्हें खबरदार करना चाहता हूं, कि बहुत हो गया। अगर 2021 में ऐसी आग लगाई तो जलोगे तुम खुद। मैं पूछता हूं कि देश में इन टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों को हम कब तक बर्दाश्त करेंगे। कब तक ये अपनी मनमानी करेंगे और हम देखते रहेंगे। कब तक कानून से खिलवाड़ करेंगे और हम देखते रहेंगे।
‘देशद्रोहियों ने 2020 में हर दिन की अशांति फैलाने की कोशिश’: अर्नब ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर निशाना साधते हुए कहा, “साल 2020 के दौरान इन्होंने कोई महीना और दिन नहीं छोड़ा जब हमारे देश में इन्होंने अशांति फैलाने की कोशिश न की हो। ये लोग बेहद खतरनाक हैं, ये देशद्रोही गैंग खुद भी बम और बंदूक उठाता है और दूसरों को भी इसके लिए उकसाता है। ये लोग दिमाग से खेलते हैं। भोले-भाले लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें देश के खिलाफ भड़काते हैं।
विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप: अर्नब ने देश की विपक्षी पार्टियों पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों को उनका साथ भी मिलता है, जिनके लिए सियासी फायदा सर्वोपरि है, राष्ट्रीय हित सर्वोपरि नहीं है। ये एंतोनिया दी मायनो की कांग्रेस। सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए। अगर मोदी और भाजपा के साथ समस्या है, तो इलेक्शन में लड़ो, आमने-सामने लड़ो। ये किस तरह की कायरता है। सियासी फायदे के लिए ये लोग देश को भूल जाते हैं।
‘रिपब्लिक टीवी से परेशान है टुकड़े-टुकड़े गैंग’: “ये सबसे परेशान करने वाली बात है कि आपने शाहीन बाग देखा, दिल्ली दंगे देखे। सीएए-एनआरसी के नाम पर पूरी दिल्ली को जलाने की साजिश आपने देखी। कोरोना के दौर में तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर हंगामा करवाएं। ये लोग रिपब्लिक भारत को अपना दुश्मन मानते हैं, क्योंकि पिछले साल हमने हर दिन इन्हें एक्सपोज किया।”