रिपब्लिक भारत पर डिबेट शो के दौरान एआईएमआईएम के प्रक्ता असीम वकार ने कहा कोई भी मुद्दे की बात नहीं कर रहा है। कोई कांग्रेस के साथ खड़ा है, कोई बीजेपी के साथ खड़ा है लेकिन देश और कश्मीर के साथ कोई खड़ा नहीं है। इसपर एंकर ऐश्वर्य असीम वकार के साथ पूछते हैं कि आप खड़े हैं ना?
इसपर असीम वकार जवाब देते हैं कि ‘अरे साहब, हम तो अर्नब जी के साथ भी खड़े थे। क्या किया जाए…किस्मत है कि हम जिसके साथ खड़े होते हैं उसको भागना पड़ता है। घर छोड़ कर भागना पड़ता है।’ इसपर एंकर कहते हैं कि वकार साहब कश्मीरी पंडित अपना हाथ उठाए खड़े हैं कि वो 70 साल से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। बात समझिए…ये कोई मजाक की बात नहीं हो रही है।
इसपर असीम वकार कहते हैं कि कोई कश्मीरियत की बात करे, कश्मीर को बचाने की बात करे, कश्मीर की तरक्की की बात करे, कश्मीर में रोजगार की बात करे, कश्मीर में कारोबार देने की बात करे। तो मैं समझता हूं कि सच्ची डिबेट होगी। यहां कोई ऐसी बात नहीं कर रहा है। यहां एक बीजेपी का पक्ष ले रहा है एक कांग्रेस का पक्ष ले रहा है। इसके अलावा तो कोई और बात नहीं हो रही है।
असीम वकार आगे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को डीजी बंजारा जैसे लोग पसंद आते हैं। इसपर एंकर ऐश्वर्य कहते हैं कि ‘यह क्या बात कर रहे हैं आप? मैं धारा 370 की बात कर रहा हूं। आप बात को कहां से कहा लेकर चले जाते हैंं। मैं बात कर रहा हूं संसद में क्या हुआ आप डीजी बंजारा बोल रहे हैं।’
AIMIM के प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने शो में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ये मांग की है कि कश्मीर में अच्छे अधिकारियों को तैनात करें।
इसी शो के दौरान कश्मीरी एक्टिविस्ट ललित अंबरदार ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से कहा कि ‘केंद्र सरकार से गुजारिश है कि JK को यूनियन टेरिटरी ऑफ़ इंडिया बनाया जाए।’