रिपब्लिक टीवी पर एंकर अर्णब गोस्वामी के डिबेट शो में मौजूद पंजाब भाजपा किसान मोर्चा के सचिव कुलदीप सिंह धालीवाल ने शो के एक पैनलिस्ट से कहा कि पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है। पंजाब से सारे टावर उखाड़े जा रहे हैं। लोग डर के माहौल में जी रहे हैं और ऐसी आग लगाकर वो अपने ननिहाल में बैठे हुए हैं..क्या आप ये पंजाब चाहते थे? कांग्रेसी गुंडे किसानों के आंदोलन को बदनाम कर रहे है।
इसपर शो के पैनलिस्ट ने कहा कि आप किसानों से मध्यस्था करें, किसानों से बात करें इसपर आपका ध्यान नहीं है। राहुल जी कहां जा रहे हैं क्या खा रहे हैं? इसपर आपका ध्यान है। इसपर जवाब देते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडा बनकर घूम रहे हैं…वहां डर का माहौल है पंजाब में कोई भी निवेश लेकर नहीं आएगा…जो माहौल वहां बनाया गया है उससे पंजाब बर्बाद हो जाएगा कोई भी वहां निवेश लेकर 5-10 सालों तक नहीं आएगा।’
इसके बाद शो में मौजूद पैनलिस्ट ने धालीवाल से कहा कि ‘आप पंजाब की चिंता ना करें। आप किसानों की चिंता करें। देश के किसान चीख-चीख कर कह रहा है कि काले कानून वापस लो..क्यों नहीं लेते यह काले कानूनों को वापस?’
पंजाब में आग लगा कर राहुल गांधी इटली भाग गए : पंजाब भाजपा किसान मोर्चा के सचिव कुलदीप सिंह धालीवाल
देखिए ‘पूछता है भारत’ अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE :https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/aR8fwHhlBR
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) December 28, 2020
कांग्रेस पार्टी का चेहरा माने जाने वाले राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोमवार को कांग्रेस पार्टी अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब राहुल गांधी राजनीतिक रूप से संवेदनशील मौकों पर छुट्टियां मनाने गए हों।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल सितंबर महीने में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया के साथ विदेश गए थे। खबरों के मुताबिक, सोनिया की स्वास्थ्य जांच के लिए राहुल भी उनके साथ गए थे लेकिन उस समय देश की संसद का मॉनसून सत्र चल रहा था और इसी सत्र के दौरान तीन कृषि बिल भी पास किए गए थे, जिनको लेकर अब किसान आंदोलन कर रहे हैं।