रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन बीजेपी मुख्यालय में तैयार की है। पात्रा ने डिबेट में कहा, ”मैं आपको ऐसे उदाहरण दे दूं जहां वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए गए थे। अखिलेश यादव ने कहा था कि ये बीजेपी की वैक्सीन है। सपा के विधायक ने कहा कि वैक्सीन को लेते ही नपुंसक हो जाएंगे। जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन लाई गई है। कांग्रेस के राशिद अल्वी ने कहा कि वैक्सीन से विपक्ष को मारने की साजिश रची जा रही है। हमने कब कहा कि बीजेपी ने अपने मुख्यालय में वैक्सीन घोंट-घोंट कर बनाया है।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और इस बैठक में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि राजनेताओं को जल्दी नहीं मचानी है बल्कि अपनी बारी का इंतजार करना है। पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकार ने पहले ही सूची बनाई हुई है कि किन लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।
फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस कर्मी और सफाईकर्मी शामिल होंगे। इन लोगों को सरकार मुफ्त में वैक्सीन देगी। दूसरे हाई रिस्क ग्रुप की बात की जाए तो जिन लोगों की उम्र 50 साल से ऊपर है और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उनको टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।
पीएम मोदी ने ये चेतावनी ऐसे वक्त में दी है जब हरियाणा सरकार ने केंद्र से कहा था कि टीकाकरण के पहले चरण में सांसदों और विधायकों को भी शामिल किया जाए। 24 नवंबर को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये बात कही थी। उस वक्त पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया था। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बाबत केंद्र को पत्र लिखा था। जिसका कोई जवाब नहीं मिला था।
बता दें कि बीते गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बिहार और ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा था कि सभी जन प्रतिनिधियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स समझना चाहिए और उन्हें वैक्सीन दी जानी चाहिए।

