रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने टीएमसी प्रवक्ता से कहा कि आप टीएमसी के प्रवक्ता हैं औपचारिकता से बात कीजिए। एंकर ने कहा कि आप में हिम्मत है तो लाइव शो में बोल दीजिए कि ये हमला बीजेपी ने कराया है। एंकर ने टीएमसी प्रवक्ता से कहा कि आप इधर-उधर की बात मत कीजिए इल्जाम लगाना है तो लगा दीजिए बीजेपी पर। इसके बाद टीएमसी प्रवक्ता कहने लगे कि बीजेपी के नेतृत्व में सीएम ममता बनर्जी पर एक जानलेवा हमला हुआ है। इसकी खुली जांच होनी चाहिए। इसके बाद एंकर अर्नब गोस्वामी खुद ही चिल्लाने लगे कि बहुत बड़ी बात कह दी।

इस पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी प्रवक्ताओं का यही हाल है कि उनकी दीदी कुछ बोलती है और वे कुछ बोलते हैं। ममता बनर्जी ने पुलिस के बल पर राजनीति की है। उनको ज्ञान तो है नहीं। डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने पूछा कि आपको क्या लगता है बंगाल की जनता इसे क्या मानती है ड्रामा, हादसा या साजिश? बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी नाटक करती आई हैं और कर रही हैं। बंगाल की जनता देख रही है और इसका जवाब देगी। टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि आपने एक औरत पर हमला किया है इसके जवाब में बंगाल की जनता आपको चुनाव में झापड़ मारेगी।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ममता ने कहा, ‘मैं सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करती हूं और ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे किसी को असुविधा हो। मैं अगले 2-3 दिनों में काम फिर से शुरू करूंगी।’


सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। सीएम ने कहा, ‘मैं कार के पास खड़ी था जब मुझे धक्का दिया गया था। मैं दवाई ले रही हूं और जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी।’

मामले में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सीएम ममता बनर्जी की “जान लेने के लिए एक गहरी साजिश” रचे जाने का आरोप लगाया। पार्टी ने एक दिन पहले बंगाल पुलिस प्रमुख को अचानक हटाए जाने पर भी सवाल उठाए। जिसके लिए टीएमसी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘हम हैरान हैं कि नंदीग्राम में सीएम घायल हो गईं। हम अनुरोध करते हैं कि एक विस्तृत जांच का आदेश दिया जाए।’