भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट में नकली नोटों के आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। TMC सांसद ने पीएम मोदी के उस दावे पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और बाजार से नकली मुद्रा का सफाया हो जाएगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें ये बताया गया है कि पिछले एक साल में देश में नकली नोटों की सप्लाई में कितनी बढ़ोत्तरी या गिरावट हुई। जिसके बाद डेरेक ओ’ ब्रायन ने ट्विटर पर एक टेबल ग्राफ़िक शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि पिछले एक साल में 500 रुपए के नकली नोटों की संख्या दोगुनी हो गई। वहीं, इस दौरान 2000 रुपए के नकली नोटों की संख्या में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा, “ नमस्कार मिस्टर पीएम नोटबंदी याद है? कैसे ममता बनर्जी ने आपके इस कदम की आलोचना की थी? और कैसे आपने देश से वादा किया था कि नोटबंदी सभी नकली नोटों को मार्केट से खत्म कर देगी। लेकिन आरबीआई की ये हालिया रिपोर्ट नकली नोटों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्शाती है।” सांसद के ट्वीट में दिखाया गया डेटा आरबीआई की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट से लिया गया था।

नकली नोटों की संख्या में बढ़ोतरी: आरबीआई की जारी की गयी लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में 10, 20, 200, 500 और 2000 रुपयों के नकली नोटों के फ्लो में क्रमशः 16.4 प्रतिशत, 16.5 प्रतिशत, 11.7 प्रतिशत, 101.9 प्रतिशत और 54.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 50 और 100 रुपए के नकली नोटों के मार्केट फ्लो में 28.7 प्रतिशत और 16.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना पर पीएम मोदी को घेरते हुए डेरेक ओ’ ब्रायन ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, “मिस्टर पीएम, आपने 2022 तक सभी के लिए आवास का वादा किया था। पीएमएवाई के तहत, आपने शहरी क्षेत्रों में 1.2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा था। 7 सालों में आप आधे घर बना पाए हैं। अपने गृह राज्य में अपनी वीकेंड ट्रिप का मजा लें। लेकिन हमें साफ-साफ बताएं कि क्या आपका 2022 का वादा अब 2029 में बदल गया है?”