महाराष्ट्र में भाजपा के अंदरखाने काफी हलचल मची हुई है। पंकज मुंडे के बागी तेवर के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे भी पार्टी से खासे नाराज हैं। इसी क्रम में सोमवार (9 दिसंबर, 2019) को दिल्ली में उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। इसी के साथ बागी भाजपा नेता मंगलवार (10 दिसंबर, 2019) यानी आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि संसदीय सत्र के बीच खडसे ने कई बार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की कोशिश की, मगर हर बार वो इसमें नाकाम रहे।

खडसे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरी पवार साहब से दिल्ली में मीटिंग हुई थी, अब उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी एनसीपी चीफ और शिवसेना नेताओं से मुलाकात वाटर प्रोजेक्ट से संबंधित है, जिसे भाजपा-शिवसेना सरकार में मंजूरी दी गई थी।’ हालांकि खडसे ने दावा किया कि भाजपा ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और अगर पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा करती है तो वो ‘निर्णय लेने के लिए मजबूर’ हो जाएंगे।

दिग्गज भाजपा नेता ने कहा, ‘मैंने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय नेता भूपेंद्र यादव को टेलीफोन पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। पूछने पर कि क्या उन्होंने भाजपा छोड़ने का मन बना लिया है, खडसे ने कहा, ‘मैंने अभी तक फैसला नहीं लिया है कि भाजपा छोड़नी है या पार्टी के साथ बने रहना है। हालांकि स्वीकार करता हूं कि मैं भाजपा में निराश हूं। कम से कम किसी को तो पूछना चाहिए कि मामला क्या है और क्यों मेरी बेटी रोहिणी विधानसभा चुनाव हार गई।’

इसी बीच प्रदेश में एक भाजपा पदाधिकारी ने बताया, ‘अगर खडसे विरोधी शिवसेना और एनसीपी से अपना जुड़ाव रखते हैं तो यह संगठन के भीतर अच्छा नहीं होगा। खास तौर पर ऐसे वक्त में जब संसद में केंद्र बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर संबोधित कर रहा है।’