पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ के एजेंट को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पाकिस्तान अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट पर बुगती के हवाले से लिखा गया है कि ‘रॉ’ के एजेंट को बलूचिस्तान के दक्षिणी इलाके से पकड़ा गया है। उस पर स्थानीय अलगाववादियों की मदद का आरोप लगाया है। गिरफ्तार जासूस का नाम भूषण यादव बताया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह भी दावा किया है कि इस गिरफ्तारी के बाद पाक सरकार ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब किया है।
Read Also: पाक के नेशनल डे पर अलगाववादी आसिया अंद्राबी ने श्रीनगर में फहराया पाकिस्तान का झंडा
‘डॉन’ के साथ बातचीत में एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रॉ अफसर को पूछताछ के लिए इस्लामाबाद लाया गया है। पाकिस्तान का दावा है कि रॉ एजेंट कई प्रकार की आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। इनमें कराची में हुआ एक हमला भी शामिल हैं। बलूचिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि रॉ अधिकारी की गिरफ्तारी से यह बात साबित हो गई है कि बलूचिस्तान में बाहरी हस्तक्षेप, विशेषकर रॉ के कारण हालात खराब हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बलूचिस्तान में रॉ काम कर रही है। सब लोग मुझसे सबूत मांगते थे। अब इससे बढ़कर और क्या सबूत होगा कि उनका एक अधिकारी बलूचिस्तान में बैठ कर काम कर रहा है।’
एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि वह इस समय यह नहीं बता सकते कि गिरफ्तार व्यक्ति किस रैंक के अधिकारी हैं, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया की कुछ रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि गिरफ्तार जासूस भारतीय नौसेना में कार्यरत अधिकारी हैं। गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें पूछताछ के लिए राजधानी इस्लामाबाद लाया जा रहा है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत पर बलोचिस्तान में दख़ल देने के आरोप लगाता रहा है।
Read Also: पाकिस्तान को भारत के साथ ‘सामान्य’ संबंधों की उम्मीद: अब्दुल बासित