फिल्‍म उड़ता पंजाब को लेकर चल रहे विवाद से केंद्र सरकार ने खुद को अलग कर लिया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा कि सरकर रचनात्‍मक आजादी की समर्थक है। मुंबई में एक्‍सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा कि सेंसर बोर्ड में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी के ‘मोदी का चमचा होने पर गर्व है’ के बयान पर दूरसंचार मंत्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री खुद को देश का प्रधान सेवक कहते हैं। मुझे नहीं लगता कि प्रधान सेवक को किसी चमचे की जरूरत है।”

उड़ता पंजाब के समर्थन में केजरीवाल ने किया ट्वीट, अनुराग कश्‍यप भड़के- दूर रहे AAP

बता दें कि एक टीवी चैनल से बात करते हुए निहलानी ने कहा था, ”हां, जैसे अनुराग कश्‍यप कहते हैं मैं नरेंद्र मोदी का चमचा हूं। मुझे गर्व है कि मैं एक मोदी चमचा हूं। क्‍या मुझे इटली के प्रधानमंत्री का चमचा होना चाहिए।” सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ में 89 कट लगाने को कहते हुए सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया।

UDTA PUNJAB: पहलाज निहलानी का पलटवार, कहा- मैंने जो सुना वही बोला फिर माफी किस बात की?

पहलाज को पीएम का चमचा कहे जाने से कोई ऐतराज नहीं, पढ़ें Udta Punjab विवाद पर किसने क्‍या कहा

Udta Punjab, Udta punjab Controversy, Pahlaj Nihalani, Anurah kashyap, Amitabh Bachchan,Satish kaushik,Mahesh Bhatt,Mukesh Bhatt,Ashok Pandit,Shahid Kapoor,Rahul Dholakia,Rakesh mehra,Censor Board,CBFC,Bollywood,Banned Movies,India news
पिछले दो साल में ऐसा क्‍या हो गया कि हर फिल्‍म को ट्राइब्‍यूनल में जाकर क्लियर करवाना पड़ रहा है। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि आम आदमी पार्टी से पैसे लेने के आरोप पर क्‍या कहूं? : अनुराग कश्‍यप (फिल्‍म के निर्माता)

 

इसके बाद फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में फैसला सोमवार को आएगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निहलानी से कहा कि वे केवल फिल्‍म को सर्टिफाई कर सकते हैं उसे सेंसर नहीं कर सकते।

उड़ता पंजाब पर चल रहे विवाद पर कार्टूनिस्‍टों ने कैसे किया कटाक्ष, देखें

CkfWi6CWYAA5ywi