कांंग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। राहुल गांंधी चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगा रहे हैं। अपने दावों के पक्ष में उन्होंने बीते गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। अब राहुल गांधी के आरोपों का जवाब बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने दिया है।
रविकिशन ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के आरोपों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, “उलटा चोर कोतवाल को डांटे… इतिहास उठा लें, ऐसे बहुत सारे प्रूफ पहले के भी हैं इंदिरा गांधी जी के दौरान, जब पूरे बूथ की पेटी लूट ली जाती थी… पहले उसका जवाब दें।”
‘राहुल गांधी बताएं जिस राज्य में जीते, कैसे जीते’
इस दौरान रवि किशन ने कहा, “ये जहां-जहां जिस राज्य में जीते हैं, तब ये नहीं बोले… जहां आप हारते हैं, तब आप छाती पीटने लगते हैं और उसका ठीकरा आप भाजपा और चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते हैं… इतनी बड़ी डेमोक्रेसी की हत्या करने की बात आप लोग करते हैं, ये बहुत दुखद है। जहांं आप जीते हैं, पहले उसका जवाब दें, वहांं कैसे आप जीते।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर इनके आरोप सही हैं तो हम लोग हर राज्य जीत गए होते। पूरे भारत में बीजेपी का ही राज होता, कांग्रेस की सरकार भी है, कई राज्यों में पहले उसका जवाब दें… सिंपल गणित है, इसका जवाब दे देंगे, सारी बात साफ होगी। जिस राज्य में आपको जनता हरा रही है, वहां पर जनता के वोट पर आप प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। आप चुनाव आयोग, संंविधान, डेमोक्रेसी पर सवाल उठा रहे हैं।”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाए आरोप
राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग इलेट्रॉनिक डेटा उपलब्ध करा दे तो कांग्रेस यह साबित कर देगी कि नरेंंद्र मोदी “वोट चोरी करके” देश के प्रधानमंत्री बने हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को एक न एक दिन पकड़ा जाएगा क्योंकि यह एक अपराधिक कृत्य है।
राहुल गांधी के महादेवपुरा विधानसभा सीट पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों में कितना दम है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “संविधान हर नागरिक को एक वोट का अधिकार देता है, उस पर चुनाव आयोग और उसके अधिकारी आक्रमण कर रहे हैं। जो अधिकारी ऐसे कर रहे हैं, वो नहीं बचेंगे। समय लगेगा लेकिन हम उन्हें पकड़ेंगे।”
राहुल गांधी ने कहा, “हमारी मांग है कि चुनाव आयोग पूरे देश की मतदाता सूची को डिजिटल स्वरूप में प्रदान करे और सीसीटीवी फुटेज दे। अगर हमें यह मिलता है तो हम यह साबित कर देंगे कि वोट चोरी सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में की गई है।” उन्होंने दावा किया कि यदि इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो वह यह साबित कर देंगे कि प्रधानमंत्री वोट की चोरी करके इस पद पर आए हैं। राहुल गांधी ने यह दोहराया कि सिर्फ 25 सीटों के कारण आज नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर हैं।
25 दलों की बैठक में 50 बड़े नेता, इंडिया ब्लॉक की डिनर पार्टी में किन बातों पर हुई चर्चा?