आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भेजा गया इफ्तार पार्टी का न्योता वापस ले लिया हैं। मंच ने दो जुलाई को पार्लियामेंट एनेक्स में होने वाली इफ्तार पार्टी में अब्दुल बासित को बुलाया था। लेकिन कश्मीर के पम्पोर में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंच ने बासित को दिया गया न्योता वापस ले लिया।
Rashtriya Muslim Manch withdraws its invitation to Pak High Commissioner Abdul Basit fr Iftar party to be held at Parliament Annexe on July2
— ANI (@ANI_news) June 28, 2016
बता दें, शनिवार को कश्मीर के पम्पोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए और करीब दो दर्जन घायल हो गए थे।
Read Also: RSS की इफ्तार पार्टी को शिवसेना ने बताया पाखंड, कहा- हिंदुत्व पर पकड़ खो रही है BJP
आरएसएस ने पाकिस्तान जैसे मुस्लिम राष्ट्रों समेत कई देशों के राजदूतों को न्योता दिया था। आरएसएस का कहना है कि इस ‘इफ्तार’ पार्टी का मकसद एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना और भारत को ‘दंगा-मुक्त’ देश बनाना है। मुस्लिक राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी इस बार काफी बड़ी होगी। इसने अपने सदस्यों को देशभर में छोटी-छोटी इफ्तार पार्टियां आयोजित करने को कहा है।
Read Also: RSS से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देगा इफ्तार पार्टी, पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों को न्योता
आरएसएस के नेता और मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘इसका उद्देश्य दुनिया को भारतीयता के बारे में बताना और सभी समुदायों के लोगों को शांति और सौहार्द के साथ रहने में मदद करना है। भारत, मुस्लिम दुनिया के लिए उम्मीद और शांति की एक किरण है। सभी को इस देश को दंगा मुक्त बनाने और भारत सहित विश्व को आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त बनाने में मदद करने के लिए सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना चाहिए।’