कांग्रेस पार्टी के विरोधी माने जाने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने टूल किट को लेकर हमला बोला है। बाबा रामदेव ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पार्टी से 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं का अपमान नहीं करने का निवेदन किया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करना सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक साजिश, पाप और अपराध है।
बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है आप राजनीति करिए लेकिन 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं का अपमान मत करिए। आप बहुत घिनौनी हरकत कर रहे हैं। देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। देश के लोगों को ऐसी सनातन विरोधी और भारत विरोधी ताकतों का मिलकर बहिष्कार और विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों से ऐसी ताकतों के बॉयकॉट और विरोध करने की अपील करता हूं। बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से टूलकिट का इस्तेमाल किया जाना निंदाजनक है।
बताते चलें कि टूलकिट पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीजेपी की तरफ से मीडिया के सामने सबूत पेश किये गए। बीजेपी ने दावा किया कि यह टूलकिट कांग्रेस ने तैयार किया है। जिसके माध्यम से कोरोना काल में राजनीतिक लाभ लेने और प्रधानमंत्री को बदनाम करने की तैयारी थी।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि टूलकिट ‘सौम्या वर्मा’ ने बनाया है। पात्रा ने दावा किया कि सौम्या वर्मा कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं। बीजेपी की तरफ से नाम उछाले जाने के बाद ट्विटर पर ‘सौम्या वर्मा’ का नाम ट्रेंड करने लगा।
कांग्रेस की कथित टूलकिट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वकील शशांक शेखर झा ने याचिका लगाकर पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि टूलकिट के जरिए सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि को खराब बिगाड़ने का प्लान था।