प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इस समारोह में भाग लेने के लिए सैकड़ों अतिथि अयोध्या पहुँच गए हैं। योग गुरू बाबा रामदेव भी अयोध्या पहुंचे चुके हैं। भूमिपूजन से पहले बुधवार को बाबा रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी।

योगगुरु बाबा रामदेव ने सुबह हनुमान गढ़ी पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान रामदेव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ, भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी। इससे पहले मंगलवार सुबह अयोध्या रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा था कि दुनिया भर में सभी अपने महापुरुषों, अवतारी पुरुषों के प्रतीक स्थानों को सहेज कर रखते हैं। इसलिए मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी जल्द फैसला हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि उनकी आंखों के सामने राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।

वहीं भूमिपूजन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि यह भूमिपूजन सिर्फ राम के भव्य मंदिर का आधारशिला नहीं धार्मिक गुलामी का अंत भी है। गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा “प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नहीं रहेंगे। यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का आधारशिला नहीं है, बल्कि भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है। जय श्रीराम।”

बता दें पीएम मोदी 12 बजे राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS चीफ मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुख नृत्य गोपाल दास, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगे।