अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। 22 जनवरी को पूरे हर्ष-उल्लास के साथ भगवान राम का स्वागत किया जाएगा। अब हजारों लोग उस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के कई दलों ने उसी कार्यक्रम से दूरी बना ली है। इस लिस्ट में कांग्रेस से लेकर सपा, टीएमसी से लेकर लेफ्ट तक शामिल हैं।
अब विपक्ष के इस बॉयकॉट पर कोठारी बंधुओं की बहन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। असल में राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवा करते वक्त कोठारी बंधुओं ने भी गोली खाई थी। उस आंदोलन में उनकी जान चली गई थी। अब इतने सालों बाद जब राम मंदिर बनकर तैयार दिख रहा है, इससे कोठारी परिवार में भी खुशी की लहर है। मीडिया से बात करते हुए कोठारी बंधुओं की बहन ने कहा है कि जिसे राम मंदिर का न्योता मिला है, वो किस्मत वाले हैं। कई ऐसे हैं जो जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें न्योता नहीं मिला है। उन्हें इस बात का दर्द है, वो तर बस अयोध्या की भूमि तक आकर भी खुश हैं।
विपक्ष के ना जाने पर उन्होंने कहा कि निमंत्रण के बाद जो नहीं आ रहे, ये उनका दुर्भाग्य माना जाएगा। सोनिया के सवाल पर उनकी तरफ से बयान देने से बचा गया, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे राजनेता हैं, उनका काम है राजनीति करना। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इस समय राम मंदिर कार्यक्रम से कई विपक्षी दलों ने दूरी बना ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वे सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में मानती हैं। अखिलेश का कहना रहा कि जिनसे निमंत्रण मिला, उन्हें वे जानते ही नहीं।