तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले लगभग 110 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत के सामने एक युवक अकेला ही मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग राकेश टिकैत का स्वागत कर रहे हैं इसी बीच एक युवक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगता है।
हाल के दिनों में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार कई राज्यो के दौरे पर हैं। किसानों की तरफ से आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राकेश टिकैत किसी जगह पर किसानों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। वीडियो की शुरुआत में आप सुन सकते हैं कि लोग राकेश टिकैत जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच भीड़ की आवाज से अलग एक युवक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाने लगता है। हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि ये वीडियो किस जगह का है।
केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चुनावी राज्यों के मतदाताओं से अपील की थी कि वो भारतीय जनता पार्टी को वोट न दें। उन्होंने कहा था कि देश में किसी पार्टी की सरकार नहीं है देश में कंपनियों का राज कायम हो गया है।
राकेश टिकैत के साथ-साथ उनके भाई नरेश टिकैत ने भी कई मौकों पर बीजेपी के बहिष्कार की बात कही है। ऐसे में एक युवक द्वारा किसानों कोे बीच खड़े होकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाना सभी को हैरत में डाल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
किसानों का आंदोलन जारी है: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग 110 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। दोनों ही पक्षों के बीच अंतिम बार वार्ता 22 जनवरी को हुई थी।