Rajya Sabha Election 2024: मंगलवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10, हिमाचल प्रदेश की एक और कर्नाटक की चार सीटों के लिए मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा के सभी 8 प्रत्याशियों की जीत हुई हैं, वहीं कर्नाटक में बीजेपी को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक में जीत का सेहरा कांग्रेस के सिर बंधा। हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की जीत हुई है। वहां पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई। हिमाचल प्रदेश से जहां कांग्रेस के नौ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबर आई तो वहीं यूपी में करीब दस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आ रही हैं। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सपा के करीब सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जबकि राजभर के दो विधायकों ने सपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। सपा का कहना है कि वह बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने वालों पर एक्शन लेगी।

Live Updates
00:05 (IST) 28 Feb 2024
Rajya Sabha Election 2024 LIVE: विजयी उम्मीदवारों को दिये गए निर्वाचन प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, “चुनाव शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो गए. जो विजयी उम्मीदवार हैं उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं। 8 भाजपा और 2 समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.”

23:54 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में भाजपा को 80 सीटों की ओर भेजने का संकेत- संगीता बलवंत

भाजपा की विजयी उम्मीदवार संगीता बलवंत ने कहा, ”यह लोकसभा चुनाव में भाजपा को 80 सीटों की ओर भेजने का संकेत है।”

23:28 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हम लोकसभा चुनाव में 80 जीतने का काम करेंगे-बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जैन

बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जैन ने कहा, “यह पीएम मोदी के सेवा के कार्यों की जीत है। एक संदेश भेजा गया है कि आप और आपकी पार्टी लोगों की सेवा करेंगे तो आगे बढ़ेंगे. हम आज 8 जीते हैं और हम लोकसभा चुनाव में 80 जीतने का काम करेंगे।”

23:11 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: क्रॉस वोटिंग उन्होंने कि जो उनकी सरकार से नाराज- भाजपा नेता हर्ष महाजन

हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेता हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता। हर्ष महाजन ने कहा, “ये जीत बीजेपी की जीत है और सुक्खू सरकार की नाकामियों की हार है। इतनी जल्दी सरकार का ग्राफ गिर जाए तो ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ये जो क्रॉस वोटिंग हुई है उन्होंने बता के किया है कि वो उनकी सरकार से नाराज हैं।”

23:03 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीतने वाले भाजपा प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा, “उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले के सभी सम्मानित BJP प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।”

22:40 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: कल सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे जयराम ठाकुर

कल सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे जयराम ठाकुर। सुबह 7.30 बजे विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे।

22:37 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: मुख्यमंत्री योगी ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी भाजपा उम्मीदवारों को सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ भाजपा उम्मीदवारों को सम्मानित किया। राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 8 और एसपी ने 2 सीटें जीतीं।

22:35 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: मनोज पांडे के करीबी सपा से निष्काषित

मनोज पांडे के करीबी को समाजवादी पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। SP रायबरेली जिलाध्यक्ष ने उनके खिलाफ यह कार्यवाई की है।

22:34 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: क्रॉस वोटिंग से मिले मतों से जीते संजय सेठ

यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि SP के 7 क्रॉस वोट संजय सेठ को मिले। वहीं, राजभर की पार्टी से एक क्रॉस वोट जया को गया था।

22:15 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: सपा उम्मीदवार ने स्वीकार की हार

राज्यसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन ने हार स्वीकार की, विजेताओं को बधाई दी।

21:59 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: भाजपा में जश्न का माहौल

उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ में जश्न मना रहे हैं। पार्टी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें जीत ली हैं।

21:28 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: केशव प्रसाद मौर्य ने दी जीत की बधाई

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं मैं सभी को बधाई देता हूं और सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं तो उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।”

21:17 (IST) 27 Feb 2024
BJP के सभी 8 प्रत्याशियोें की जीत

Rajya Sabha Election Live Updates: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ा ‘खेला’ कर दिया है। बीजेपी के सभी 8 राज्यसभा प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ को सपा के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा हुआ है। वहीं सपा को इन चुनावों में बड़ा झटका लगा है।

21:07 (IST) 27 Feb 2024
एक महीने में गिरेगी सुक्खू सरकार

Rajya Sabha Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की हार पर बीजेपी ने अब दावा किया है कि एक महीने के अंदर राज्य में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार गिर जाएगी।

20:40 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE – शाम तक खा रहे थे कसमें , आज ईमान बेच दिया – सुक्खू

शाम तक कसमें जो लोग खाते थे…. सुबह तक फिर कसमें खाते रहे…और जब अपना ईमान ही बेच दिया… जो विधायक चुनकर कांग्रेस के सिंबल पर आए… उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशियों को हराया था….उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ वोट दिया – सुक्खू

20:36 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: पाला बदलने वाले विधायकों में से कई ने मेरा नाम प्रस्ताविक किया था – अभिषेक मनुसिंघवी

जिन 9 विधायकों ने पाला बदला… उनमें से कई ने मेरा नाम प्रस्तावित किया था…  मेरे नामांकन पत्र पर साइन भी किए थे – अभिषेक मनुसिंघवी

20:31 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हिमाचल की संस्कृति में ऐसा नहीं था – सुखविंदर सिंह

इन्होंने अपना ईमान ही बेच दिया…. ये नाराजगी का वोट नहीं था…. हिमाचल की संस्कृति में ऐसा नहीं था… इन्होंने अपने वोट को बदला है… अपने ईमान को बेचा है –  सुक्खू

20:25 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हारते-हारते भी इतिहास बनाया- अभिषेक मनुसिंघवी

अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा –

हारते-हारते भी इतिहास बनाया है… 34-34 का आकंड़ा आया… एक वोट भी इनवैलिड नहीं हुआ… जो हुआ सो हुआ… हमें भविष्य का सोचना चाहिए…

उन्होंने कहा –

मैं पलट के आऊंगा
शाखों पर खुशबुएँ लेकर
पतझड़ की जद में हूं
मौसम जरा बदलने दो

20:20 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हार के बाद क्या बोले अभिषेक मनुसिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा-

कांग्रेस की लीडरशिप का धन्यवाद करना चाहता हूं

सीएम साहब और हर विधायक को धन्यवाद करना चाहता हूं

उन 9 विधायकों को भी धन्यवाद करना चाहता हूं… जो कल रात तक हमारे साथ बैठे थे। इनमें से तीन हमारे साथ नाश्ता करके गए। इससे मुझे निजी रूप से शिक्षा मिली है।

20:07 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए- जयराम ठाकुर

राज्य के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

20:05 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: टॉस में जीते बीजेपी के हर्ष महाजन

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के हर्ष महाजन जीत गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी टॉस में यह मुकाबला जीती है।

19:58 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हिमाचल में बीजेपी कर रही जीत का दावा

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को बराबर 34-34 वोट मिले हैं। बीजेपी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस के 6 विधायक पंचकुला पहुंच गए हैं।

18:57 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: हरियाणा पुलिस हमारे 5-6 विधायकों को ले गई – सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा – जिस तरह से गिनती शुरू हो गई है और विपक्षी नेता बार-बार मतदान अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है… उन्होंने लंबे समय तक गिनती रोक दी थी। मैं हिमाचल बीजेपी इकाई से आग्रह करता हूं नेता – धैर्य रखें, लोगों पर दबाव न डालें…सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस का काफिला 5-6 विधायकों को ले गया है। मैं कह सकता हूं कि जो लोग चले गए हैं, उनके परिवार वाले उनसे संपर्क कर रहे हैं, मैं उनसे संपर्क करने का आग्रह करता हूं उनके परिवारों को…चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…

18:55 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: कर्नाटक में कुपेंद्र रेड्डी हारे

कर्नाटक में बीजेपी-जेडी(एस) उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी हार गए हैं। चुनाव में बीजेपी के एक उम्मीदवार को सफलता मिली।

18:34 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीते

कर्नाटक से कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार जीत गए हैं। इनके नाम अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं। इसके अलावा बीजेपी का भी एक उम्मीदवार जीता है।नारायण बंदिगे बीजेपी के उम्मीदवार थे।

18:30 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: यूपी में अभी तक रुकी हुई है वोटों की गिनती

यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती अभी तक रुकी हुई है। अभी तक तीन आपत्तियां उठाई जा चुकी हैं।

18:19 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: आठों प्रत्याशी जीतेंगे- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि उनके आठों प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि 2024 में आठ राजसभा और अस्सी लोकसभा भाजपा गठबंधन जीतेगा!

18:06 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: सपा की आपत्ति के बाद वोटों की गिनती रुकी

खबर है कि सपा के दो वोट कैंसिल कर दिए गए हैं। सपा ने इसपर आपत्ति जताई है, जिसके बाद वोटों की गिनती रोक दी गई है।

17:32 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE: यूपी से कौन-कौन राज्यसभा की लाइन में

राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ और समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। भाजपा ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है। भाजपा के सात अन्य उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन हैं। सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी एवं उप्र के पूर्व मुख्‍य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है।

17:12 (IST) 27 Feb 2024
Rajya Sabha Elections LIVE:वोटों की गिनती जारी, बीजेपी कर रही जश्न की तैयारी

राज्यसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। खबर है कि जीत का जश्न मनाने के लिए यूपी में बीजेपी दफ्तर पर तैयारियां जारी हैं।