केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई कथित भारत-विरोधी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस की जांच से आज पल्ला झाड़ लिया । पत्रकारों ने जब राजनाथ से पूछा कि जेएनयू विवाद पर दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही जांच पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को जो करना है वह कर रही है । मुझे उस पर कुछ नहीं कहना ।’’
जेएनयू परिसर में बीते नौ फरवरी को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर लगे भारत-विरोधी नारों के सिलसिले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य छात्र – उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य – को गिरफ्तार किया गया था । देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे कन्हैया को कल जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया जबकि उमर और अनिर्बान अब भी न्यायिक हिरासत में हैं ।