केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई कथित भारत-विरोधी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस की जांच से आज पल्ला झाड़ लिया । पत्रकारों ने जब राजनाथ से पूछा कि जेएनयू विवाद पर दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही जांच पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को जो करना है वह कर रही है । मुझे उस पर कुछ नहीं कहना ।’’
जेएनयू परिसर में बीते नौ फरवरी को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर लगे भारत-विरोधी नारों के सिलसिले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य छात्र – उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य – को गिरफ्तार किया गया था । देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे कन्हैया को कल जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया जबकि उमर और अनिर्बान अब भी न्यायिक हिरासत में हैं ।
जेएनयू विवाद: दिल्ली पुलिस की जांच से गृह मंत्री राजनाथ ने झाड़ा पल्ला, बोले-मुझे कुछ नहीं कहना
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई कथित भारत-विरोधी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस की जांच से आज पल्ला झाड़ लिया ।
Written by भाषा
नई दिल्ली
Updated: 
TOPICSEducationHome MinisterJNU rowKanhaiya KumarNarendra ModiRajnath SinghSedition Casesedition law
+ 4 More
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-03-2016 at 20:19 IST