Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। यह रेड 2850 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में हुई है। पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत में ED पर आरोप लगाया कि उनकी टीम बिना किसी नोटिस दिए सीधे सिविल लाइंस स्थित उनके घर पहुंच गई है। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी के एक्शन पर कहा कि मैं ईडी की टीम की छापेमारी का जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की कार्रवाई की कोई डर नहीं है, लेकिन बीजेपी को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करनी चाहिए।

आज की बड़ी खबरें…

कांग्रेस नेता के घर क्यों पहुंची ED?

जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ईडी की यह कार्रवाई देश के सबसे चर्चित 2850 करोड़ रुपये के पीएसीएल चिटफंड घोटाले से जुड़ी हुई है। पीएसीएल मामले में खाचरियावास की भूमिका की जांच की जा रही है।

ईडी को संदेह है कि प्रताप सिंह का इस स्कीम से अप्रत्यक्ष जुड़ाव रहा है और उन्हें लाभ भी मिला है। दूसरी ओर हालांकि जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रताप सिंह ने कहा है कि उनका चिट फंड घोटाले से कोई लेनादेना ही नहीं है।

कर्नाटक के जातीय सर्वे में क्या-क्या सुझाव? समझिए आरक्षण पर इसका कितना होगा असर

खाचरियावास के घर पहुंचे उनके समर्थक

बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED रेड की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक सिविल लाइन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। खाचरियावास के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है। अभी भी ED के 10 से 15 अधिकारी अभी भी घर के अंदर सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं।

बाबा साहेब के 10 क्रांतिकारी विचार, बदल सकते हैं आपकी सोच

क्या है चिटफंड मामला

बता दें कि यह साल 2011 का मामला है। इस घोटाले में सबसे पहला केस जयपुर के चौमू थाने में दर्ज हुआ था और तब से लेकर अब तक कंपनी पर देशभर में कई केस दर्ज हुए। पीएसीएल कंपनी पर आरोप है कि उसने रियल एस्टेट में निवेश कराने के नाम पर लाखों लोगों से भारी निवेश करवाया।

वहीं बाद में कंपनी ने निवेशकों की रकम नहीं लौटाई। राजस्थान में करीब 28 लाख लोगों ने इस कंपनी में 2850 करोड़ रुपये जमा करवाए गए थे। देशभर में 5.85 करोड़ लोगों ने कंपनी में 49,100 करोड़ का निवेश किया था।